नई दिल्ली. यामाहा मोटल इंडिया ने अपनी टू-व्हीलर रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ऑफर्स की घोषणा की है. यामाहा के 125 cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, Yamaha FZ 15 मॉडल रेंज, यामाहा YZF-R15 V3 और यामाहा YZF-R15 V3 S पर स्पेशल फाइनेंस स्कीम और कैशबैक ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर 31 जनवरी, 2022 अवेलेबल हैं.
इस ऑफर में कम डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और कुछ मॉडलों पर कैशबैक शामिल हैं. यामाहा पहले से ही R15 की फोर्थ जनरेशन मॉडल पेश कर रही है, जिसे Yamaha YZF-R15 V4 कहा जाता है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. V4 मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है.
यामाहा Fascino 125 Fi Hybrid, Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के साथ-साथ यामाहा RayZR Street Rally 125 Fi Hybrid पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में 3,000 हजार रुपए तक कैशबैक मिल रहा है. ये स्कूटर पूर्वोत्तर, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 2,500 रुपये के कैशबैक के साथ पेश किए जा रहे हैं. ये स्कूटर भारत में 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध हैं.
यामाहा FZ 15 मॉडल रेंज पर भारत में 8,999 कैशबैक या 9.49 प्रतिशत ब्याज दर के साथ कम डाउन पेमेंट विकल्प दिया जा रहा है. लास्ट जनरेशन R15 मॉडल, जिनमें Yamaha YZF-R15 V3 और यामाहा YZF-R15 V3 S शामिल हैं, को कम डाउन पेमेंट 19,999 या 10.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ पेश किया जा रहा है. यामाहा Aerox 155 या Yamaha MT-15 रेंज के लिए किसी ऑफर की घोषणा नहीं की जा रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टाटा मोटर्स ने सफारी 3-रो एसयूवी के तहत आ रहे ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें बढ़ाईं
बूम मोटर्स ने लॉन्च किया कॉर्बेट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग
टाटा मोटर्स ने एक दिन में पेश किए 21 कमर्शियल व्हीकल मॉडल और वेरियंट
Leave a Reply