सभी एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्पेस रिकॉर्ड कर सकेंगे. ट्विटर ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब सभी ट्विटर यूजर्स एंड्रॉइड और आईओएस पर स्पेस रिकॉर्ड कर सकेंगे. यूजर्स को स्पेस रिकॉर्ड करते समय ‘रिकॉर्ड स्पेस’ बटन को क्लिक करना होगा. ऐसा करने के बाद स्पेस खत्म होने के बाद 30 दिन के लिए रिकॉर्ड किया गया स्थान उपलब्ध होगा. ट्विटर ने कहा है- यूजर्स के लिए रिकॉर्ड करने का विकल्प अब Android और iOS पर सभी के लिए उपलब्ध है. एक स्पेस शुरू करते समय “रिकॉर्ड स्पेस” स्विच को टैप करें ताकि स्पेस समाप्त होने के बाद इसे 30 दिनों के लिए पब्लिक प्लेबैक के लिए उपलब्ध कराया जा सके.
30 दिन के लिए मिलेगा स्पेस
रिकॉर्ड किया गया स्थान 30 दिनों के लिए ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ट्विटर रिकॉर्डिंग की एक प्रति 120 दिनों तक रखेगा. ऐसा तब भी होगा जब आपने रिकॉर्ड किए गए स्थान को उसकी 30 दिन की समाप्ति से पहले हटा दिया हो. एक बार जब कंपनी यह सत्यापित कर लेती है कि आपका रिकॉर्ड किया गया स्थान उसकी सेवा की शर्तों का उल्लंघन नहीं करता है, तो वह खुद ही उस स्थान को हटा देगा. लाइव स्पेस के मामले में भी ऐसा ही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-iPhone 13 यूजर्स परेशान! कंपनी ने हटा दिया यह जरूरी फीचर
Twitter पर गायब हो रहे हैं फॉलोअर्स, नाराज यूजर्स ने नए भारतीय CEO को सुनाईं खरी-खोटी
WhatsApp ने एक महीने में बंद किए 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट
एंड्रायड यूजर्स के अच्छी खबर, Twitter पर मिलेगा पैसा कमाने का मौका
एलन मस्क की इंटरनेट कंपनी Starlink पर सरकार ने जारी की चेतावनी, यूजर्स को किया आगाह
Leave a Reply