गाजियाबाद. सीबीआई ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के निदेशक (मार्केटिंग) ईएस रंगनाथन को रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर-62 स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सीबीआई ने रंगनाथन के आवास सहित नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी. 50 लाख के रिश्वत मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां हो गई हैं. सभी आरोपियों को कुछ देर बाद दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जा सकता है.
सीबीआई ने 13 जनवरी को दर्ज की थी एफआईआर
सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम पीएसयू महारत्न कंपनी के पेट्रो उत्पाद बेचने वाले डीलरों को छूट प्रदान करने के बाबत गेल के निदेशक ईएस रंगनाथन पर 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने तेरह जनवरी को इस मामले में रंगनाथन समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. 14 जनवरी को सीबीआई ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंचकूला में छापेमारी की थी.
रंगनाथन के परिसर से 1.29 करोड़ कैश मिला
निदेशक ईएस रंगनाथन का आवास नोएडा के सेक्टर-62 में है. देर रात तक यहां पर छापेमारी की कार्रवाई चली. रविवार सुबह सीबीआई ने रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान रंगनाथन के परिसरों से करीब एक करोड़ 29 लाख रुपए नगद और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. सीबीआई अब तक रंगनाथन समेत पवन गौर, राजेश कुमार, एन रामाकृष्णनन नैयर, सौरभ गुप्ता, आदित्य बंसल को गिरफ्तार कर चुकी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब 5 साल होगा सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल, विधेयक को संसद से मिली मंजूरी
गैंगस्टर विजय यादव, समीर खान के एनकाउंटर की होगी सीबीआई जांच, सरकार ने की सिफरिश..!
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, बाल यौन शोषण मामले में आंध्र प्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में छापेमारी
केंद्र ने अध्यादेश के जरिए बढ़ाया प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई प्रमुख का कार्यकाल
Leave a Reply