होने वाले दूल्हे का गजब स्वागत: ससुराल वालों ने कराया शाही भोज, परोसे 365 तरह के पकवान

होने वाले दूल्हे का गजब स्वागत: ससुराल वालों ने कराया शाही भोज, परोसे 365 तरह के पकवान

प्रेषित समय :16:25:15 PM / Mon, Jan 17th, 2022

अमरावती. यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम का है. जहां एक परिवार ने रविवार को अपने होने वाले दामाद को शाही भोज कराया, जिसमें 365 प्रकार की डिशेज (व्यंजन) शामिल थीं.

मेहमान नवाजी और खातिरदारी के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! क्योंकि वो कहते हैं ना- अतिथि देवो भव. हालांकि, ताजा मामला किसी अतिथि से नहीं... बल्कि एक दामाद से जुड़ा है. जी हां, एक परिवार ने अपने दामाद की ऐसी खातिरदारी की कि वाकया सोशल मीडिया पर छा गया. सब जानते हैं कि भारत में त्योहार हो या कोई जश्न, सब परंपराओं और रीति रिवाजों के साथ सेलिब्रेट किए जाते हैं. और हां, इस विविधता के देश में एक रिवाज ऐसा है जिसके तहत दामाद की खूब खातिरदारी होती है!

यह है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम का है. जहां एक परिवार ने रविवार को मकर संक्रांति के मौके अपने होने वाले दामाद को शाही भोज कराया, जिसमें 365 प्रकार की डिशेज (व्यंजन) शामिल थीं. रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगू परंपरा में वार्षिक फसल उत्सव (मकर संक्रांति) पर दामाद को घर बुलाने की प्रथा है. इसी मौके पर इस परिवार ने अपने होने वाले दामाद को घर बुलाया और उसे तरह-तरह के पकवान परोसे.

शाही भोज में क्या कुछ था?

दामाद को परोसे गए शाही भोज में 30 अलग-अलग तरह की करी, चावल, बिरयानी, पुलीहोरा, 100 विभिन्न प्रकार की आधुनिक और पारंपरिक मिठाईयां व गर्म और ठंडे पेय (ड्रिंक्स), पेस्ट्री, आइसक्रीम, बिस्कुट, फल, केक आदि शामिल थे. और हां, इस भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था. बताया गया कि यह जोड़ा त्योहार के बाद शादी करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इनकम टैक्स की छापेमारी, 800 करोड़ रुपये अघोषित नगद ट्रांजैक्शन का खुलासा

आंध्र प्रदेश की जाह्नवी नासा JPL में ट्रेनिंग करने वाली पहली भारतीय छात्रा बनी

आंध्र प्रदेशः BJP को एक करोड़ वोट दें, हम 50 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे- पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का वादा

आंध्र प्रदेश: नहर में गिरी बस, हादसे में 5 महिलाओं समेत 9 की मौत, ड्राइवर की भी गई जान

चक्रवात जवाद: आंध्र प्रदेश से 65 ट्रेनें रद्द, सरकार ने दिया दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश

Leave a Reply