मारुति ने लॉन्च की नई कार, 53 रुपये में देती है 36 किलोमीटर की माइलेज

मारुति ने लॉन्च की नई कार, 53 रुपये में देती है 36 किलोमीटर की माइलेज

प्रेषित समय :10:45:10 AM / Tue, Jan 18th, 2022

मारुति सुजुकी ने सोमवार को सीएनजी वेरियंट में नई कार को पेश किया है. इस कार का नाम मारुति सुजुकी सेलेरियो एस सीएनजी टेक्नोलॉजी है और यह कार सीएनजी ईंधन पर काम करती है.

Maruti Suzuki Celerio S-CNG की कीमत 6.58 लाख रुपये एक्स शो रूम है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की यह सीएनजी कार वीएक्सआई ट्रिम पर आधारित है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो एस सीएनजी की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 36.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज दे सकती है, बताते चलें दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53 रुपये है.

सीएनजी वेरियंट की यह लोकप्रिय कार एक ही डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है. इसमें सिर्फ कंपनी फिटेड सीएनजी सिलेंडर को लगाया गया है. इसमें 1.0 लीटर का डुअल जेट डुअल वीवीटी के सीरीज का इंजन दिया गया है, जो 60 लीटर कैपिसिटी सीएनजी टैंक के साथ आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई 2022 केटीएम 250 मोटरसाइकिल

Skoda Kodiaq Facelift भारत में लॉन्च, 34.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy S21 FE भारत में लॉन्च, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

OnePlus 9RT और Buds Z2 भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

टेक्नो का 5000mAh बैटरी और 6.52 डिस्प्ले डिवाइस पीओपी 5 एलटीई के साथ पीओपी लॉन्च

Leave a Reply