आज का दिनः शुक्रवार 21 जनवरी 2022: जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

आज का दिनः शुक्रवार 21 जनवरी 2022: जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

प्रेषित समय :20:02:17 PM / Thu, Jan 20th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* जीवन के हर संकट से मुक्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश की पूजा-प्रार्थना-व्रत का विशेष महत्व है.
* संकष्टी चतुर्थी पर पार्वतीपुत्र श्रीगणेश स्वरूप की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.
* श्रीगणेश भक्त संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से चन्द्रोदय तक उपवास रखते हैं. 
* धर्मधारणा है कि... संकष्टी चतुर्थी पर व्रत-पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है!
॥ श्री गणेशजी की आरती ॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी.
माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥
पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा.
लड्डुअन का भोग लगे,सन्त करें सेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया.
बाँझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥
सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

-आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज आप को पदोन्नति का मौका मिलने की भरपूर संभावना है. व्यवसाय करने वालों के लिए भी समय अच्छा साबित हो सकता है. शैक्षणिक मोर्चे पर अच्छी तैयारी के साथ ही किस्मत भी आपके साथ रहेगी.

वृष राशि:- आज व्यापार करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा और कोई बड़ा आकर्षक सौदा हो सकता है. शैक्षणिक स्तर पर आपकी तैयारी कई सारे रोजगार के रास्ते खोल सकती है.

मिथुन राशि:- आज का दिन घर में नौजवानों की वजह से थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है. कोई नकचढ़ा ग्राहक वरिष्ठ सहकर्मी आपका दिन खराब कर सकता है. शैक्षणिक स्तर पर काम या परियोजना समय पर पूरा नहीं करने की वजह से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

कर्क राशि:- आज आप उस मोड़ पर हैं, जहां से वापस होना आसान नहीं होगा. व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही मोर्चों पर सितारे आपके पक्ष में हैं. कोई खुशखबरी मिल सकती है. स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

सिंह राशि:- आज जीवनसाथी के साथ बहस करना आपकी मनोदशा खराब कर सकता है. सामाजिक स्तर पर आपकी साख खराब होने की आशंका है, थोड़ा सावधान रहें. जो काम आपको सौंपा गया है, उसे आप आसानी से निभा पाएंगे.

कन्या राशि:- आज तंदुरुस्ती को लेकर सजगता बढ़ेगी और आप पुरानी काया वापस पाने के लिए जिम या व्यायाम का रुख कर सकते हैं. शैक्षणिक मोर्चे पर कड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है.

तुला राशि:- आज का दिन पेशेवर तौर पर कोई भी जिम्मेदारी लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें, क्योंकि संभव है कि आप जैसा सोच रहे हैं स्थिति वैसी न हो. परिवार के किसी सदस्य पर नजर बनाए रखने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि:- आज कार्यस्थल पर आपका काम वरिष्ठ की नजर में आ रहा है जिसका फायदा मिल सकता है. कुछ छात्रों को स्कॉलरशिप मिल सकती है. किसी अनजाने स्रोत से पैसे की आमदनी हो सकती है.

धनु राशि:- आज के दिन आपकी मेहनत और अलग दृष्टिकोण की वजह से कार्यस्थल पर आपका रुतबा बढ़ेगा. शैक्षणिक मोर्चे पर लगातार प्रयास की वजह से कुछ खास व्यक्तियों का मार्गदर्शन आपको मिल सकता है.

मकर राशि:- आज का दिन घर का नौजवान उम्मीद से कम साबित हो सकता है, लेकिन डांटने के बदले उसकी मदद करें. शाम को प्रेमी के साथ बाहर जाने की योजना की वजह से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन आप इससे बचने के लिए कोई रोमांचक हल निकाल सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आज का दिन तरक्की पाने के लिए आप बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे. स्टॉक का काम करने वालों के लिए विशेष आमदनी का दिन साबित हो सकता है. शारीरिक तौर पर पुरानी अवस्था में आने के लिए आप एक बार फिर जी-तोड़ मेहनत करेंगे.

मीन राशि:- आज के दिन नकारात्मक और गुस्से वाला विचार आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है. आप सकारात्मक बने रहने की कोशिश करें. रोमांटिक मोर्चे पर आप किसी के साथ मन की बात साझा कर सकते हैं.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453   

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शुक्रवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा      रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- चर                    पहला- रोग
दूसरा- लाभ                 दूसरा- काल
तीसरा- अमृत              तीसरा- लाभ
चौथा- काल                चौथा- उद्वेग
पांचवां- शुभ                पांचवां- शुभ
छठा- रोग                  छठा- अमृत
सातवां- उद्वेग           सातवां- चर
आठवां- चर                आठवां- रोग

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग 

शुक्रवार, 21 जनवरी, 2022
सकट चौथ
लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते8
मास माघ
दिन काल10:36:53
तिथि तृतीया - 08:54:42 तक
नक्षत्रमघा - 09:43:24 तक
करणविष्टि - 08:54:42 तक, बव - 21:09:02 तक
पक्ष कृष्ण
योग सौभाग्य - 15:03:29 तक
सूर्योदय07:14:04
सूर्यास्त17:50:57
चन्द्र राशि सिंह
चन्द्रोदय20:59:00
चन्द्रास्त09:31:59
ऋतु शिशिर
अभिजित मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:43 पी एम
अग्निवास आकाश - 08:51 ए एम तक ,पाताल
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास पूर्व
राहु वास दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

2022 के व्रत एवं त्योहारों की सूची

जानें लोहड़ी पर्व का महत्व, पूजा विधि और इससे जुड़ी कहानी

दिन के अनुसार पेड़ों की पूजा करने से व्यक्ति की मानसिक परेशानियां दूर होती

Leave a Reply