वाशिंगटन. एयर इंडिया के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अमेरिका में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू किए जाने के बीच एयर इंडिया ने अमेरिकी प्रशासन से इजाजत के बाद विमानों का संचालन शुरू कर दिया है. बुधवार को एयर इंडिया ने भारत-अमेरिका रूट पर 14 उड़ानें रद्द कर दी थीं. नई 5जी सर्विस से विमानों का शिपिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता है.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, बोइंग ने बी777 पर अमेरिका में एयर इंडिया को-ऑपरेट करने की इजाजत दे दी है. जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट के लिए पहली फ्लाइट आज सुबह उड़ चुकी है. बाकी फ्लाइट्स भी आज सैन फ्रांसिस्को और शिकागो के लिए दिन में रवाना हो जाएंगी. फंसे हुए यात्रियों को लाने की व्यवस्था की जा रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को सुलझा लिया गया है.
इससे पहले, नागर विमानन महानिदेशालय प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि भारतीय विमानन नियामक अमेरिका में 5जी इंटरनेट सेवा के कारण पैदा हुई स्थिति से उबरने के लिए हमारी विमानन कंपनियों के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है.
अमेरिकी विमानन संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि विमान के रेडियो एल्टिमीटर पर 5जी के प्रभाव से इंजन और ब्रेकिंग प्रणाली रुक सकती है जिससे विमान को रनवे पर रोकने में दिक्कत आ सकती है. अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एयर इंडिया वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानें संचालित करती हैं. एयर इंडिया ने बुधवार को ट्वीट में कहा था कि वह अमेरिका में 5जी संचार सेवा शुरू होने के कारण बुधवार को भारत-अमेरिका के बीच आठ उड़ानें संचालित नहीं करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इटली से अमृतसर पहुंचे एयर इंडिया फ्लाइट के 125 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव
टाटा की झोली में एयर इंडिया को जाने से रोकने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी हाई कोर्ट पहुंचे
एयर इंडिया को नई उड़ान देने के लिए टाटा संस ने CEO का नाम शॉर्टलिस्ट किया
Leave a Reply