नई दिल्ली. दिल्ली से नेवार्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भारत वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट ने 3 घंटे से ज्यादा की उड़ान भरी थी. लेकिन इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी की वजह से फ्लाइट को वापस दिल्ली का रुख करना पड़ा.
वहीं, बुधवार रात को ढाका से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां मलेशियाई एयरलाइंस के विमान में बम की खबर मिलने के बाद हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेपर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. हालांकि यह सूचना झूठी निकली थी.
बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया था, ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों, उनके सामान और विमान की गहन तलाशी के बाद मलेशियाई एयरलाइंस के विमान में बम की खबर ‘निराधार’ निकली है. मलेशिया से एक फोन कॉल पर हमें जो जानकारी मिली थी. वह झूठी साबित हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एयर इंडिया पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जहां जरूरत नहीं वहां सरकारी नियंत्रण खत्म करेंगे: पीएम मोदी
एयर इंडिया की 68 साल बाद हुई घर वापसी, टाटा संस ने जीती बोली
फुटओवर ब्रिज के नीचे फंस गया एयर इंडिया का विमान, लोग हुए परेशान
एयर इंडिया को मिला खरीदार, 68 साल बाद फिर एक बार टाटा संस को मिली कमान
Leave a Reply