पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण ने अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है, जिसके चलते आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई तो वहीं 910 पाजिटिव मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया है. जिसके चलते अब यही कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण ने जबलपुर को भी पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है.
बताया जाता है कि प्रदेश में तीसरी लहर के बीच इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के बाद जबलपुर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है, शनिवार को जहां कोरोना के 870 पाजिटिव मामले सामने आए तो रविवार को संक्रमितों की संख्या 910 हो गई, वहीं एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीसरी लहर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है, जिसकी चपेट में सिर्फ वृद्धजन नहीं बल्कि बच्चे भी आ रहे है. सूत्रों की माने तो प्रदेश के चार महानगरों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है लेकिन लगभग सभी जिलों में कोरोना के पाजिटिव मामले सामने आ रहे है, अधिकांश जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आदर्श थाना के लिए निर्धारित किए गए मापदंड, 15 अंकों पर होगा मूल्याकंन
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 05.15 घण्टे री-शेड्यूल की गई
जबलपुर-पुणे-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार
जबलपुर में ट्रक चालक पर हमला कर लोहे के सरिया लेकर भागे कार सवार, एक गिरफ्तार
जबलपुर में ट्रक चालक पर हमला कर लोहे के सरिया लेकर भागे कार सवार, एक गिरफ्तार
जबलपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर, रात भर हुई रिमझिम बारिश, 26 जनवरी को पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Leave a Reply