अनूपपुर. नई दिल्ली में विगत 50 वर्षों से इंडिया गेट में जल रही अमर जवान ज्योति को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शनिवार की दोपहर 3 बजे बुझा दिया गया है, जो वीर शहीद जवानों का अपमान है, जिसके विरोध में रविवार की शाम युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में गांधी चौक कोतमा में अमर ज्योति जलाकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि जिस ज्योति का नाम ही अमर जवान ज्योति है आखिर भाजपा की ओछी राजनीति की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उसे बुझाया गया. मोदी सरकार बार-बार देश के शहीदों को अपमानित करने का काम कर रही हैं. हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसके लिए सरकार यह तर्क दे रही है की बजट की कमी चलते यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार हजारों करोड़ का हवाई जहाज खरीद सकती है तो क्या शहीदों के लिए जल रही ज्योति के लिए बजट नहीं निकाल सकती है, वीरता के इतिहास को मिटाने की भाजपाई साजिश को कोई देशभक्त बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव शिवम सराफ, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष समीर पयासी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. नदीम, रफी अहमद, मो. फराज, सूरज बर्मन, राहुल, संदीप कहार, प्रदीप चौधरी, रईस अहमद, अफसर अली, वैभव जैन, पारस अग्रवाल, नेहाल वारसी, अमन, राहुल धूरिया, प्रदीप चौधरी, गौरव पाण्डेय, निखिल सोनी, सनिल जैन, रियाज अंसारी, केदार अहिरवार, आकाश सोनी, सैफ अली अंसारी, अली हैदर, सिमायत, इखलाख, अयान, तौफीक, गौरव नामदेव, शहबाज हुसैन, राजू बैगा, परमेश्वर प्रजापति सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शमिल रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: शिवराज से मिले दिग्विजय, सीएम के बाजू में खड़े रहे कमल नाथ, बीजेपी बना रही मजाक
एमपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
एमपी में अपनी ही सरकार के खिलाफ उमाभारती, शराबबंदी के लिए 14 फरवरी से अभियान शुरू करेंगी
Leave a Reply