BJP-SP पर बरसीं मायावती, बोलीं- दोनों पार्टियां गुंडों को पनाह देने और जनता को गरीब बनाए रखने की दोषी

BJP-SP पर बरसीं मायावती, बोलीं- दोनों पार्टियां गुंडों को पनाह देने और जनता को गरीब बनाए रखने की दोषी

प्रेषित समय :12:27:18 PM / Tue, Jan 25th, 2022

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां यूपी को जंगलराज में ढकेलने और जनता को गरीब और पिछड़ा बनाए रखने की दोषी हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ और अपनी पार्टी के गुंडों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, लेकिन इनकी जुमलेबाजी जारी है.

इससे पहले मायावती ने रविवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था उनका गोरखपुर स्थित मठ भी किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके मंत्रियों ने पहले अपने लिए बंगलों को निर्माण कराया था. लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी मंत्री ने लिए कोई बंगला नहीं बनाया बल्कि राज्य के 43 लाख गरीब लोगों को आवास प्रदान किए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी सरकार ने राज्य में दो करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं.

मुख्यमंत्री के बयान के तुरंत बाद बसपा सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए बीजेपी को अपने निशाने पर लिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, शायद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को पता नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी द्वारा बनाया गया मठ, जहां वे ज्यादातर समय रहते हैं, किसी बड़े बंगले से कम नहीं है. बेहतर होता कि वह मतदाताओं को यह भी बता देते .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिन एमपी, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी शीतलहर

अभिमनोजः यूपी में बीजेपी को जेडीयू कितना नुकसान पहुंचाएगी?

यूपी के कानपुर में अब मार्केट में उतरे रंगीन समोसे, अलग-अलग रंग की धारियों के पीछे है यह तर्क

यूपी में बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 18 यात्री गंभीर

Leave a Reply