एमपी में 31 जनवरी के बाद भी नहीं खुलेगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा हालात सबके सामने है..!

एमपी में 31 जनवरी के बाद भी नहीं खुलेगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा हालात सबके सामने है..!

प्रेषित समय :18:58:03 PM / Wed, Jan 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 31 जनवरी से स्कूल खुलना मुश्किल है, इस आशय की बात स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कही, उन्होने कहा कि स्कूल खोलना या बंद करना संक्रमण की परिस्थिति पर निर्भर करता है, संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते है, लेकिन अभी ऐसे हालात नजर नहीं आ रहे है, इस मामले में समीक्षा कर तय किया जाएगा कि स्कूल खोले जाए या नहीं.

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने आगे कहा कि आज के हालात में सभी की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकी है, सरकारी स्कूलों में तो यह बिलकुल भी संभव नहीं है, यह एक काम चलाऊ व्यवस्था है, इसलिए हमने स्टूडेंट्स व टीचर दोनों को कहा कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहे जिससे पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे है, जिसमें हर वर्ग प्रभावित हो रहा है, ऐसे में स्कूलों को खोलना संभव नजर नहीं आ रहा है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने 15 जनवरी से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक ऑफलाइन क्लास बंद कर दी थी. इसके बाद से ही ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

Leave a Reply