चीन से बढ़ा भारत की टेंशन, बनाया बर्फ पर दौडऩे वाला रोबोट, 6 पैरों से मचा रहा धमाल

चीन से बढ़ा भारत की टेंशन, बनाया बर्फ पर दौडऩे वाला रोबोट, 6 पैरों से मचा रहा धमाल

प्रेषित समय :16:18:43 PM / Wed, Jan 26th, 2022

बीजिंग. चीन ने अब बर्फ पर स्कीइंग करने वाला रोबोट बनाकर दुनिया को हैरत में डाल दिया है. चीन के शेनयांग से आए वीडियो में नजर आ रहा है कि यह रोबोट सर्पिलाकार रास्ते पर तेजी से दौड़ लगा रहा है. चीन का दावा है कि यह रोबोट भविष्य में 5जी तकनीक से लैस कर दिया जाएगा और यह सीमाई इलाकों में गश्त तथा बर्फ से भरे पहाड़ पर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दे सकेगा.

चीन के शंघाई जिआओ तोंग यूनिवर्सिटी ने इस रोबोट को विकसित किया है. इस रोबोट को स्की करने वाले इंसान की तकनीक को समझने की क्षमता से लैस किया गया है. यह इंसान के स्की करने के तरीके की नकल कर सकता है. यह रोबोट प्रत्येक स्की पर अपने एक-एक पैर को रखकर दौड़ता है. इसकी पकड़ को मजबूत करने के किए स्की पोल्स भी लगाए गए. चीनी दल ने अपने रोबोट का प्रदर्शन भी किया है.

पहाड़ी इलाकों में गश्त लगा सकेगा चीनी रोबोट

यह रोबोट आसानी से भीड़ और ढलान पर स्की करने में सक्षम है. इसमें लगे उपकरण उसे टक्कर से बचाने में मदद करते हैं. यह रोबोट 18 डिग्री के स्लोप पर 10 मीटर प्रति सेकंड की गति से स्की करता नजर आया. शोधकर्ताओं का दावा है कि यह रोबोट आने वाले समय में स्कीइंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगा. साथ ही पहाड़ी इलाकों में गश्त लगा सकेगा. शोधकर्ताओं ने कहा, इस रोबोट ने दौड़ लगाने, घूमने, रास्ता बनाने और इंसान के साथ संपर्क करने का काम पूरा किया.

शोधकर्ताओं ने कहा, परीक्षण के दौरान रोबोट ने उच्च श्रेणी की चपलता दिखाई. इस पूरी परियोजना को चीन के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय ने सहयोग दिया है. इससे पहले चीन ने चार पैरों से चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा रोबोट याक बनाने का दावा किया था. चीनी मीडिया का दावा है कि यह रोबोट याक 160 किलो तक वजन उठा सकता है और 1 घंटे में 10 किमी तक का सफर कर सकता है. चीन का यह मशीनी याक भारतीय सीमा पर पहाड़ों के बीच जासूसी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है और चीनी सैनिकों को कठिन परिस्थितियों में भी हथियारों की आपूर्ति कर सकता है.

160 किलो वजन उठा सकता है चीनी रोबोट याक

चीन के सरकारी भोंपू सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस रोबोट को खासतौर पर उन जगहों के लिए बनाया गया है जहां पर इंसान के लिए काम करना मुश्किल होता है. साथ ही खतरा बहुत ज्यादा होता है. सीसीटीवी का दावा है कि यह रोबोट दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा और भारी है. एक वयस्क की तुलना में यह रोबोट लगभग आधा ऊंचा है. चीन का दावा है कि बड़े आकार के बाद भी यह 160 किलो वजन उठा सकता है और 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

US से आइडिया ‘चुरा चीन ने तैयार किया दुनिया का पहला बॉडी शील्ड

पाकिस्तान ने की बड़ी घोषणा: चीन के 36 लोगों को देगा 1 करोड़ 16 लाख डॉलर का मुआवजा

चीन ने कर दी बेशर्मी की सारी हदें पार, ओलंपिक खिलाड़ियों के प्राइवेट पार्ट से लिया कोरोना टेस्ट का नमूना

चीनी निर्यात में आया भारी उछाल, 4 गुना तेजी के साथ एक्सपोर्ट बढ़कर 17 लाख टन पहुंचा

जनसंख्या में चीन को जोर का झटका, साल 2021 में 5 लाख से भी कम हुए बच्चे, इतिहास में सबसे कम जन्म दर

चीन में खतरनाक वायरस की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, WHO ने तुरंत कार्रवाई का दिया निर्देश

Leave a Reply