शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स में 1100 से ज्‍यादा की गिरावट तो निफ्टी पहुंचा 17000 के नीचे

शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स में 1100 से ज्‍यादा की गिरावट तो निफ्टी पहुंचा 17000 के नीचे

प्रेषित समय :10:36:19 AM / Thu, Jan 27th, 2022

नई दिल्ली. ग्लोबल बाजार सहित आज भारतीय बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार संवेदी सुचकांक सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंक फिसल गया. वहीं निफ्टी 17000 के नीचे ट्रेड करता नजर आ रहा है.

आज यानी 27 जनवरी को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स 09.20 बजे के आसपास 981.97 अंक यानी 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 56,876.18 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 279.50 अंक यानी 1.62 फीसदी टूटकर 16,998.45 के स्तर पर नजर आया.

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट हावी है. वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयर 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

आज 27 जनवरी 2021 को अडानी विल्मर का 3 दिनों का आईपीओ ऑफर खुलेगा. इस आईपीओ की प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Adani Wilmar ने मंगलवार को बताया है कि उसने एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटा लिया है.

यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा. बता दें कि ऑफर फॉर सेल में अक्सर कंपनी के प्रमोटर और दूसरे शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी बेचती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, निफ्टी फिर 17,000 के नीचे

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट में भारी मंदी: सेंसेक्स 1545 पॉइंट्स गिर कर बंद, एक हफ्ते में निवेशकों के 20.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 58,000 के नीचे फिसला

Leave a Reply