मुंबई. हफ्ते के पहले दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड जारी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,545 पॉइंट्स गिर कर 57,491 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468 अंक टूटकर 17,149 पर बंद हुआ. इस वजह से निवेशकों के 10.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए. शुक्रवार को मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए था जो आज 260.44 लाख करोड़ रुपए रहा.
नई एज की कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट
नायका, जोमैटो, पॉलिसीबाजार और पेटीएम जैसी कंपनियों के स्टॉक जमकर पिटे हैं. शेयर बाजार में गिरावट का यह ट्रेंड पिछले 5 दिन से जारी है. आज बाजार में 1,545 अंकों की गिरावट 5 दिन में सबसे ज्यादा है. पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट आई थी.
मार्केट कैप 260.44 लाख करोड़
शुक्रवार को मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए था जो आज 260.44 लाख करोड़ रुपए हो गया है. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में रही. यह दोनों शेयर करीबन 6 प्रतिशत गिरे. विप्रो, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर 5-5 प्रतिशत से ज्यादा टूटे. मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 4 प्रतिशत जबकि एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स के शेयर्स 3.5-3.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.
गिरावट से कोई नहीं बचा
इंफोसिस, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. टीसीएस , मारुति, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.5-1.5त्न से ज्यादा गिरे. एक पर्सेंट से कम गिरने वालों में केवल एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक रहे. एक हफ्ते में मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए घट गया है. पिछले सोमवार को यह 280 लाख करोड़ रुपए था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में 4 दिनों में निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे, जानें क्यों लगातार गिर रहा है बाजार
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 427 अंकों की गिरावट, 17650 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 554 अंक गिरकर 60754 पर बंद, मारुति 4% टूटा
शेयर मार्केट में मामूली गिरावट: सेंसेक्स 12 अंक टूटा, 18200 के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट: 86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, मार्केट कैप 280 लाख करोड़ के पार
Leave a Reply