पलपल संवाददाता, बुरहानपुर. माता भी कुमाता हो सकती है, जिसने अवैध संबंधों के खुलासा होने के डर से अपने 14 साल के बेटे की हत्या प्रेमी से करा दी, जलगांव महाराष्ट्र की पुलिस ने बालक का शव बुरहानपुर के असीरगढ़ जंगल से बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम विक्रंत जलगांव जिला महाराष्ट्र में रहने वाली मंगला पाटिल के प्रमोद सिंपी से प्रेमसंबंध रहे, दोनों के प्रेमसंबंध का मंगला के 14 वर्षीय बेटे को पता चला गया, बेटे ने अपने पिता को इतना ही कहा था कि एक युवक घर के आसपास घूमता है लेकिन महिला मंगला को डर था कि कही वह यह बात पति से न बता दे, जिसके चलते अपने प्रेमी से बेटे की हत्या करने की योजना बना डाली, करीब 12 दिन पहले बालक पुरुषोत्तम पाटिल अपने घर की छत पर कबूतर उड़ा रहा था, तभी आरोपी प्रमोद सिंपी आया और कबूतर पालने का पिंजरा खरीदवाने के बहाने अपने साथ असीरगढ़ बुरहानपुर के जंगल में ले गया, जहां पर रस्सी से गला घोंटकर पुरुषोत्तम की हत्या की, इसके बाद लाश को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया. इधर बेटे के अचानक गायब होने से पिता घबरा गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब कोई जानकारी नही मिली तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले में संदेही प्रमोद सिंपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बालक की हत्या करना स्वीकार लिया. पुलिस ने बीती देर रात आरोपी को असीरगढ़ के जंगल में बालक का शव बरामद कर लिया है, बालक का शरीर 10 दिन से पेड़ पर लटका होने के कारण सडग़ल चुका था. पुलिस को पूछताछ में मृतक के पिता विलासा का कहना है कि आरोपी प्रमोद काला जादू करता था, मेरे बेटे पर भी काला जादू करके अपने साथ ले गया था. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी पे्रेमी प्रमोद सिंपी व महिला मंगला पाटिल को हिरासत में ले लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश में शुरू हुई झमाझम बारिश, बुरहानपुर में ताप्ती खतरे के निशान के करीब
एमपी में तेज बारिश होने के आसार, बुरहानपुर एवं खरगोन में आंधी चलने से गिरे केले के लाखों पौधे
Leave a Reply