पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी एक्टे्रस श्वेता तिवारी ने बिगड़े बोल से देशभर में हंगामा शुरु हो गया है, वे एमपी के भोपाल में फैशन से जुड़ी एक वेब सीरिज की तैयारियों व प्रमोशन के सिलसिले में भोपाल पहुंची, जहां पर उन्होने मीडिया के सामने चर्चा करते हुए कहा कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है, श्वेता तिवारी के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐतराज जताते हुए कहा कि भोपाल पुलिस कमिश्रर को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने कहा है, इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.
फिल्म व टीवी कलाकार श्वेता तिवारी एक वेब सीरिज की तैयारी व प्रमोशन क ो लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ पिछले दिन भोपाल पहुंची, जहां पर उन्होने मीडिया के सामने चर्चा करते हुए कहा कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है, श्वेता तिवारी के इस बयान के बाद देश भर में हंगामा शुरु हो गया, भोपाल में हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरु कर दिया है, वहीं जबलपुर में भी विरोध के स्वर मुखर हो रहे है, बताया गया है कि भोपाल में एक वेब सीरिज की शूटिंग होने वाली है, श्वेता तिवारी जिस भगवान की बात कर रही थी वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन है, मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित राय, दिगांगना सूर्यवंशी उपस्थित रहे, सभी कलाकात वेब सीरिज के प्रमोशन व अनाउंसमेंट के लिए आए थे. बातचीत के दौरान हंसी मजाक के बीच श्वेता तिवारी ने यह आपत्तिजनक बयान दिया है, हालांकि उस वक्त तो मंच पर उपस्थित लोगों ने इसे मजाक में उड़ा दिया लेकिन इस वीडियो वायरल होने के बाद विरोध के स्वर मुखर होने लगे, यहां तक कि श्वेता तिवारी का भी विरोध शुरु हो गया है, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने आज भोपाल में श्वेता तिवारी के पोस्टर व फोटो जलाकर विरोध दर्ज कराया, वहीं जबलपुर में भी इस बात को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध किया है.
ऐसे उठा है मामला-
वेब सीरिज में एक किरदार ब्रा फिटर का है जिसे सौरभ राज निभा रहे है, वे इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके है, इसको लेकर मंच संचालन करने वाले साहिल ने पूछा अभी तक आप भगवान का किरदार निभाते थे अब सीधे ब्रा फिटर का किरदार करेगें, इस बीच श्वेता ने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा किया कि भगवान मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा कार्यवाही होना चाहिए-
भोपाल में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान पर कांग्रेस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि छोटे-छोटे मामलों में सीधे कार्यवाही का निर्णय लेने वाले गृहमंत्री द्वारा भगवान का अपमान किए जाने के मामले में कह रहे है मैने भी देखा है सुना है, पुलिस कमिश्रर को सारे तथ्यों की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा है, इसके बाद निर्णय लेगे, जबकि यह तो सीधे सीधे धार्मिक भावनाओं का अपमान है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-श्वेता तिवारी के एब्स देख बोले अर्जुन बिजलानी- आपके च्यवनप्राश का नाम क्या है?
'हार' शब्द श्वेता तिवारी की डिक्शनरी में नहीं है!
श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली ने लगाया डंडे से पीटने का गंभीर आरोप
श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज: आजीवन कारावास तक की सजा संभव
Leave a Reply