भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान के दौरान घायल हो गए. उसके बाद उन्हें फर्स्ट ऐड देना पड़ा और उनके पैर में पट्टी बांधनी पड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज बीजेपी के 5 फरवरी तक चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान के तहत सीहोर जिले जा रहे थे. इसी दौरान वह एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे.
यहां उनके पैर में लोहे की रॉड लग गई. उनके पैर से खून निकलने लगा.आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर का अपना कार्यक्रम रद्द नहीं किया और पूरा कार्यक्रम खत्म करने के बाद ही भोपाल वापस पहुंचे. दूसरी ओर, 31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड का दौरा रद्द हो गया. हालांकि, इस दौरे के रद्द होने की वजह उनकी चोट को नहीं बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड दौरे पर जाने के लिए तैयार थे. लेकिन उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों को अनुमति नहीं दी है. इस वजह से मुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैलियों की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 फरवरी को गोवा के चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम शाम 4:25 बजे महलासा मंदिर, वर्ना में दर्शन करेंगे. शाम 4:50 बजे डाबोलिम चुनाव क्षेत्र के, चिकालिम पंचायत हॉल में भाजपा प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो के साथ और शाम 6:30 बजे कोर्टालिम निर्वाचन क्षेत्र के जुआरीनगर में, भाजपा प्रत्याशी नारायण नायक के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश में अब 6 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी, यह है पूरी खबर
मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर
मध्य प्रदेश में अभी और बढ़ेगी सर्दी, मौसम विभाग ने 14 जिलों में दी बारिश की चेतावनी
Leave a Reply