बिहार के बेगूसराय में बड़ा ट्रेन हादसा टला, पुरबिया एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, सभी यात्री सुरक्षित

बिहार के बेगूसराय में बड़ा ट्रेन हादसा टला, पुरबिया एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, सभी यात्री सुरक्षित

प्रेषित समय :10:12:45 AM / Mon, Jan 31st, 2022

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. सहरसा से दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और डिब्बा दो भागों बंट गया. तेज गति से जा रही सहरसा-नई दिल्ली पुरबिया एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. तेज झटके के बाद रेल यात्रियों में भगदड़ मच गई. लोग ट्रेन से जैसे-तैसे उतरने लगे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लोहिया नगर गुमटी के पास यह हादसा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच चुके हैं और पूरी घटना की जांच की जा रही है. यह घटना कैसे घटी. इस बारे में पूरी पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो पार्ट में बंट गया, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा बेगूसराय स्टेशन के ठीक पहले हुआ है. इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा दो भागों में बंटी ट्रेन को जोड़ने का काम शुरू किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुरबिया एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पहुंचने से पहले महमदपुर ढाला के समीप तेज झटके के साथ दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि ट्रेन के सुरक्षित रहने और किसी के भी हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि हास में उत्तर बंगाल के एक एक्सप्रेस ट्रेन पलट गई थी. इसमें बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए थे. एक रेल यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन से खुली, कुछ ही दूरी पर अचानक झटका जैसा लगा. बाद में हम लोग उतरे तो सारा माजरा समझ आया.ट्रेन स्पीड में रहती तो बड़ा हादसा हो जाता. घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगियां पीछे की 7-8 बोगियों से अलग हो गई थी.

मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने डिब्बों को एक दूसरे से अटैच किए और ट्रेन को आगे ले जाने में जुट गए. रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.  इस घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगी पिछले सात से आठ बोगी से लग हो गयी. फिलहाल लोग इसे रेल प्रशासन की बड़ी चूक मान रहे हैं वही रियल करने ट्रेन को जोड़कर आगे ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: मंदिर में चोरी करने से पहले बदमाशों ने 7 कुत्तों को मार डाला, दानपेटी तोड़ किए 15 हजार रुपए पार

बिहार में अब शिक्षक करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, मधनिषेद विभाग को शराब तस्करों की देंगे खबर

बिहार के गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश, प्रशिक्षण के लिए दो जवानों ने भरी थी उड़ान, सभी सुरक्षित

Leave a Reply