कानपुर में बड़ा हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौत

कानपुर में बड़ा हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौत

प्रेषित समय :09:14:07 AM / Mon, Jan 31st, 2022

कानपुर. कानपुर में बीती रात टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से 7 लोगों को टाटमिल स्थित कृष्णा अस्पताल और चार को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं लोगों को रौंदने के बाद भागने की कोशिश में ये ई-बस टाटमिल चौराहे के पास डंपर से टकरा गई. हालांकि ई बस का ड्राइवर मौका पाकर वहां से निकला.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ये इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की ओर जा रही थी. पुल उतरते ही चालक ने बस को उल्टी दिशा में दौड़ाना शुरू कर दिया और जो भी बीच में मिला उसको रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें से तीन की शिनाख्त हो पाई है. इस हादसे में जान गंवाने वालों में लाटूश रोड निवासी 26 वर्षीय शुभम सोनकर, 25 साल की ट्विंकल सोनकर और बेकनगंज के रहने वाले 24 वर्षीय अरसलान शामिल हैं. वहीं अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है.

आरएम डीवी सिंह का कहना है कि ई-बस संख्या यूपी 78 जीटी 3970 बस से हादसा हुआ है. ई-बसों के संचालन और मेंटीनेंस का जिम्मा निजी एजेंसी पीएमआई को है. उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह से हादसा हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के कानपुर में अब मार्केट में उतरे रंगीन समोसे, अलग-अलग रंग की धारियों के पीछे है यह तर्क

यूपी: निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर, बरेली व फिरोजाबाद के जिलाधिकारी को हटाया, दो एसपी भी बदले

आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट: देश में जनवरी के आखिरी तक मिलेंगे रोजाना 8 लाख केस

Leave a Reply