पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के बिरसिंहपुर स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 500 मेगावॉट ईकाई बायलर ट्यूब में लीकेज होने के कारण ठप हो गई, बीती देर रात इस घटना से प्रदेश भर का विद्युत उत्पादन बंद हो गया, विद्युत गृह में 1240 मेगावॉट क्षमता में सिर्फ 565 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन हो पाया है, इसके पहले जबलपुर के पहले सप्ताह व दिसम्बर 2021 में भी यह समस्या बनी थी, इसके अलावा ताप विद्युत गृह गृह के 210 मेगावॉट क्षमता की ईकाई नम्बर दो पिछले 100 घंटे से ठप पड़ी है, यहां पर भी बायलर ट्यूब लीकेज की समस्या बनी हुई है.
बताया जाता है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में एक नम्बर यूनिट 210 मेगावॉट की है, जिसे 27 जनवरी को शुरु किया गया थ, यहां से सिर्फ 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिसे अंडरलोड चलाया जा रहा है, अधिकारिक सूत्रों की माने तो अभी 3600 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है, यदि सिंगाजी पॉवर प्लांट की बात की जाए तो 600 मेगावॉट की ईकाई चालू हो गई है. इस घटना के बाद यह सवाल खड़े हो रहे है कि एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी हर साल ताप विद्युत गृहों का मेंटनेंस करती है, इसके बाद भी तकनीकी व बायलर लीकेज हो रहे है, देखा गया है कि जब भी प्रदेश में बिजली की डिमांड बढ़ती है तो अचानक से उत्पादन की ईकाईयों में कोई न कोई खराबी आ जाती है, ऐसा ही कुछ वर्तमान हालात में हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी
मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
Leave a Reply