मुंबई. बजट के दिन आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 848 पॉइंट्स बढ़कर 58,862 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 पर बंद हुआ. टाटा स्टील का शेयर 7.57 प्रतिशत ऊपर रहा.
फार्मा और बैकिंग तेजी में
फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी रही. सन फार्मा का शेयर 7 प्रतिशत बढ़ा. सेंसेक्स के अन्य शेयर्स में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स 2-2 प्रतिशत ऊपर बंद हुए. इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाइटन, इंफोसिस, टेक महिंद्रा भी बढ़कर बंद हुए.
मार्केट कैप 267 लाख करोड़ के पार
सोमवार को मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 267.48 लाख करोड़ रुपए रहा. उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 236 पॉइंट्स से ज्यादा बढ़कर 17,576 पर बंद हुआ. इसने दिन में 17,622 का ऊपरी और 17,244 का निचला स्तर बनाया.
सेंसेक्स के 7 स्टॉक गिरावट में
गिरने वाले 7 शेयर्स में रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड,एयरटेल, मारुति और अन्य रहे. सेंसेक्स के 323 शेयर अपर सर्किट में और 340 लोअर सर्किट में हैं. इसका मतलब यह कि एक दिन में इन शेयर्स में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही बढ़त हो सकती है.
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,529 पर खुला था. इसके 50 शेयर्स में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में हैं. इसके मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अच्छी-खासी तेजी रही. निफ्टी के गिरने वाले स्टॉक में भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और पावरग्रिड हैं. निफ्टी के बढऩे वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया और एचडीएफसी हैं.
जीएसटी कलेक्शन 1.38 लाख करोड़ रुपए
इससे पहले जनवरी में त्रस्ञ्ज कलेक्शन 1.38 लाख करोड़ रुपए रहा जो जनवरी 2021 की तुलना में 15त्न ज्यादा है. यह लगातार चौथा महीना रहा, जिसमें कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा. अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा जो 1.39 लाख करोड़ रुपए था. उसके बाद जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा जीएसटी मिला है. इसमें राज्यों का हिस्सा 32,016 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार का हिस्सा 24,674 करोड़ रुपए था. आयातित यानी इंपोर्टेड सामानों से 35,181 करोड रुपए का टैक्स कलेक्शन किया गया.
सोमवार को 814 अंकों की तेजी थी
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58,014 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक बढ़कर 17,339 पर बंद हुआ था. आईटी कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी रही. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था. निवेशकों ने इस दौरान 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 करोड़ के सोने की लूट के मामले को 15 दिन में सुलझाया, 10 अरेस्ट
Leave a Reply