पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में नई आबकारी नीति के चलते शराब दुकानों को ठेके पर देने की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई, शहर की करीब 145 दुकानों को 47 समूहों में बांटा गया है, जिसका बेस प्राइस 713 करोड़ रुपए तय किया गया है.
बताया गया है कि आबकारी विभाग के अनुसार शराब दुकानों का ठेका प्रभा स्टार कंपनी को 600 करोड़ रुपए में दिया गया थ, लेकिन इस बार ठेके का बेस प्राइस बढ़ाकर 713 करोड़ रुपए किया गया है, जिसके लिए ऑन लाइन आवेदन करना होगें, पूर्व में सभी दुकानों को उत्तर व दक्षिण में बाटा गया था लेकिन इस बात विभाग ने इस प्रक्रिया को भी बदल दिया गया है. 47 समूहों में दुकानों को बांटा गया है, एक समूह में चार दुकानें होगी, एक अप्रेल से लागू होने जा रही नई आबकारी नीति में बहुत से बदलाव किए गए है, जिसमें शराब 20 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती है, वहीं देशी व विदेशी शराब भी एक ही दुकान से मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सूदखोर का कहर: 30 हजार रुपए देकर 5 लाख वसूले, 8 लाख अभी भी बाकी.!
एमपी के जबलपुर में कोरोना से एक की मौत, 840 डिस्चार्ज, 320 संक्रमित मिले..!
Leave a Reply