जबलपुर में सूदखोर का कहर: 30 हजार रुपए देकर 5 लाख वसूले, 8 लाख अभी भी बाकी.!

जबलपुर में सूदखोर का कहर: 30 हजार रुपए देकर 5 लाख वसूले, 8 लाख अभी भी बाकी.!

प्रेषित समय :16:21:50 PM / Tue, Feb 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बड़ा पत्थर रांझी में रहने वाले रम्मूलाल बाल्मीक ने सूदखोर रुपेश उर्फ राजीव तिवारी से 30 हजार रुपए दो प्रतिशत ब्याज पर लिए, जिसके एवज में सूदखोर 5 लाख रुपए वसूल चुका है और टाी भी 8 लाख रुपए की मांग कर धमकी दे रहा है. सूदखोर रुपेश तिवारी की धमकी से परेशान हो चुके वृद्ध रम्मूलाल बाल्मीक ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सूदखोर रुपेश तिवारी की तलाश शुरु कर दी है.

                                     पुलिस से प्राप्त जानकारी के बड़ा पत्थर रांझी निवासी रम्मूलाल बाल्मीक उम्र 70 वर्ष ने 18 अप्रेल 2018 को सूदखोर रुपेश उर्फ राजीव तिवारी से दो प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रुपए लिए थे, उक्त के बदले सूदखोर ने एसबीआई का ब्लेंक चेक, एटीएम गारंटी के तौर पर ले लिया, सूदखोर रुपेश तिवारी द्वारा एटीएम का उपयोग कर हर माह दो प्रतिशत से ज्यादा ब्याज निकाल लिया जाता रहा, इस संबंध में जब रुपेश तिवारी से चर्चा की गई तो उसने रुपया वापस करने दबाव बनाना शुरु कर दिया, यहां तक कि वह अपने साथी कैलाश गोटियां को लेकर घर पहुंच गया और धमकी देने लगा. यहां तक कि 15 मार्च 2021 को सूदखोर ने रम्मूलाल को एक नोटिस पहुंचा दिया, जिसमें ग्राम इंद्राना के प्लाट के एग्रीमेंट कर हवाला दिया गया, जबकि रम्मूलाल ने प्लाट का कोई भी एग्रीमेंट नही किया था.

इतना ही नहीं रुपेश तिवारी ने ब्लैेंक चेेक में राशि भरकर बैंक में लगा दिया जो बाउंस हो गया, सूदखोर द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से परेशान होकर वृद्ध रम्मूलाल ने थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसमें बताया कि सूदखोर रुपेश तिवारी 30 हजार रुपए के पांच लाख रुपए वसूल चुका है, अभी भी 8 लाख रुपए की मांग कर रहा है, जिसपर पुलिस ने सूदखोर रुपेश उर्फ राजीव तिवारी के खिलाफ धारा 384 भादवि एवं 3, 4 म.प्र.ऋणियों को संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना से एक की मौत, 840 डिस्चार्ज, 320 संक्रमित मिले..!

जबलपुर में नर्मदा नदी से रेत निकाल रही 12 नाव को जेसीबी से तोड़ा, लगा दी जाग, अवैध कारोबारियों में भगदड़

जम्मू-काश्मीर में हादसे का शिकार हुआ जबलपुर का परिवार, रामबन में टेम्पो-ट्रेवलर पर गिरी चट्टान, एक की मौत, तीन गंभीर

Leave a Reply