पलपल संवाददाता, जबलपुर. जम्मू-काश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेवलर में बैठकर जा रहा जबलपुर का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया, पहाड़ से चट्टान सीधे ट्रेवलर पर आ गिरी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य सवार घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही जम्मू-काश्मीर पुलिस ने चट्टान को हटवाते हुए घायलों को बाहर निकलवाते हुए जम्मू मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. हादसे की खबर से जबलपुर में परिवार के अन्य सदस्य स्तब्ध रह गए, कुछ लोग जम्मू-काश्मीर के लिए रवाना हो चुके है.
बताया गया है कि जबलपुर से एक-दो परिवार के 13 लोग जम्मू-काश्मीर घूमने के लिए गए, जम्मू में एक टेम्पो-ट्रेवलर बुक कराई, इसके बाद सभी लोग श्रीनगर पहुंचे, श्रीनगर से ट्रेवलर से परिवार के सदस्य वैष्णेदेवी के लिए रवाना हुए, जब गाड़ी रामबन के कैफेटेरिया मोड़ से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान पहाड़ धसकने से चट्टान गिरकर सीधे ट्रेवलर पर आ गिरी. हादसे में एक युवक यशवर्धन पिता संजेशसिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी एचबी कालेज विजय नगर की मौत हो गई, वहीं विवेक पिता मुकेशसिंह 25 वर्ष निवासी दुर्गा नगर संजीवनी नगर, प्रगेश पिता मोहनसिंह ठाकुर निवासी गढ़ा, वनेश पिता संजेशसिंह ठाकुर के शरीर पर चोट आई. हादसे को देख इस मार्ग से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह बाहर निकलवाकर तत्काल जम्मू मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य जम्मू के लिए रवाना हो गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों से जीआरपी ने जप्त की 72 लाख रुपये कैश
जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर रवानगी की ओर, 911 डिस्चार्ज, 410 पाजिटिव मिले
जबलपुर में 15-17 वर्ष की आयु वर्ग को 31 जनवरी से लगेगा सेकेंड डोज
जबलपुर में सगे भाईयों के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!
Leave a Reply