गजब कर दिया : जुए में 40 करोड़ हारे कारोबारी ने कसीनो पर ही ठोंका मुकदमा, कहा- मुझे जुआ खेलने क्यों दिया?

गजब कर दिया : जुए में 40 करोड़ हारे कारोबारी ने कसीनो पर ही ठोंका मुकदमा, कहा- मुझे जुआ खेलने क्यों दिया?

प्रेषित समय :15:52:10 PM / Tue, Feb 1st, 2022

कुआलालम्पुर. आपने ऐसे कई मामले देखे-सुने होंगे, जिसमें उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली फिलॉसफी को सच होते हुए देखा जा सकता है. ऐसी हालत में लोग सिर्फ हैरानी ही जता पाते हैं. लोग अपनी गलती को छिपाने के लिए उसका इल्जाम किसी और पर मढ़ देते हैं. ऐसा ही कुछ किया मलेशिया  के रहने वाले एक रईस कारोबारी ने. इस कारोबारी ने लंदन के एक कसीनो में जुआ खेल 40 करोड़ रुपए गंवा दिए. लेकिन अपनी इस हार के लिए उसने खुद की जगह कसीनो को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. शख्स ने कसीनो को ही अपने इस नुकसान का जिम्मेदार ठहरा दिया और उसपर मुकदमा ठोंक दिया.

मलेशिया के इस बिजनेसमैन की पहचान लिम हान जोह के तौर पर हुई. लिम 2015 में मलेशिया से लंदन बिजनेस ट्रिप पर गया था. वहां एक कसीनो में लिम ने 40 करोड़ रुपए गंवा दिए. जब लिम सारे पैसे हार गया तो कसीनो पर ही उबल पड़ा. उसने कसीनो पर केस ठोंकते हुए कहा कि उसके पैसे कसीनो वाले की गलती से खोए. जब कसीनो वाले ने उसे देखा तो उसे रोका क्यों नहीं? लिम का कहना है कि कसीनो को मुझे जुआ खेलने से रोकना चाहिए था. 2015 की इस घटना को लेकर उसने कसीनो पर केस ठोंक दिया.

कारोबारी लिम मलेशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक है. लिम की प्रॉपर्टी मलेशिया और लंदन में है. डेली मेल की न्यूज के मुताबिक़, लिम की टोटल प्रॉपर्टी 4 अरब रुपए के करीब है. उसने 2014 में लंदन का एक प्राइवेट कसीनो ज्वाइन किया था. इसी में लिम पैसे हार गया था. इसी कसीनो में लिम सारे पैसे हार गया था. 2015 से चल रहे इस मुक़दमे में किसकी जीत हुई और किसकी हार इसने भी सबका ध्यान खींचा. कसीनो ने इस केस में आखिर में जीत हासिल की.

क्रेडिट बढऩे की वजह से बार-बार जुआ खेलता रहा शख्स

लिम ने कसीनो पर गैंबलिंग एक्ट 2005 के तहत केस ठोंकते हुए कहा कि मशहूर लोगों को जुआ खेलने से रोकना चाहिए. लिम के मुताबिक़, कसीनो को उसे जुआ खेलने से रोकना चाहिए था. उसने कसीनो पर इल्जाम लगाया कि उसने लालच में फंसा कर उसे बार-बार जुआ खेलने के लिए उकसाया. इसी लालच में लिम बार-बार जुआ खेलते रहा. और इसी चक्कर में उसने 40 करोड़ रुपए गंवा दिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस ने यूक्रेन पर किया हमला तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद होगी सबसे ज्यादा तबाही : ब्रिटेन

एमपी के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, छात्र संगठनों ने दिनभर किया हंगामा, पुलिस से धक्की-मुक्की

हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक, कोई परीक्षा लेने की गलती ना करे: चीन से तनाव पर बोले सेना प्रमुख

Leave a Reply