एमपी में बारिश के साथ गिरे ओले, दूसरे हफ्ते तक छाया रहेगा कोहरा और पड़ेगी ठंड

एमपी में बारिश के साथ गिरे ओले, दूसरे हफ्ते तक छाया रहेगा कोहरा और पड़ेगी ठंड

प्रेषित समय :12:43:05 PM / Fri, Feb 4th, 2022

भोपाल.  मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला है. गुरुवार को प्रदेश के कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले गिरे हैं. साथ ही तेज हवाओं की वजह से मौसम में नमी आ गई है और एक बार फिर से ठंड महसूस की जा रही है. वहीं कई जिलों में अधिकतम तापमान 1 डिग्री से लेकर 4 डिग्री तक गिर गया है. उज्जैन, धार और शाजापुर में सबसे ज्यादा 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई और तेज रफ्तार से हवा चल रही है. इसकी वजह से अगले तीन दिन तक दिन और रात का पारा कुछ नीचे आएगा. साथ ही ठंड भी महसूस की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा छाया रहेगा. वहीं मध्य प्रदेश में औसतन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 फरवरी तक ठंड रह सकती है. आइये जानते हैं कि मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज मौसम कैसा रहने वाला है?

भोपाल में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज किया गया है. इंदौर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 55 दर्ज किया गया है और संतोषजनक श्रेणी में है. जबलपुर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भोपाल और इंदौर की तरह यहां भी कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 54 दर्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में फिर बदलेगा मौसम, जबलपुर में हल्की बारिश की संभावना..!

एमपी के इस किसान ने बैल राम-श्याम की मृत्यु भोज में 4 हजार लोगों को बुलाया, उज्जैन में किया तर्पण

एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी

एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी

एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी

Leave a Reply