एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी

एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी

प्रेषित समय :20:45:03 PM / Tue, Feb 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जिला न्यायालय परिसर आज उस वक्त हडकम्प मच गया, जब यहां मंदिर में शादी करने के कुछ देर बाद दुल्हन रुपया व जेवर लेकर भाग निकली. दुल्हन के अचानक भागने से अफरातफरी मच गई, अधिवक्ताओं ने दुल्हन की एक रिश्तेदार को पुलिस के हवाले कर दिया, घटना को लेकर दुल्हा व उनके परिजन भी स्तब्ध है, वे भी कुछ समझ नहीं पा रहे है कि क्या हुआ है.

                          बताया गया है कि छिंदवाड़ा निवासी दशरथ पटैल की भानतलैया क्षेत्र में रेनू राजपूत से शादी तय हुई थी, जिसके चलते आज दशरथ पटैल अपने रिश्तेदारों के साथ जिला न्यायालय पहुंच गए, वही रेनू राजपूत भी अपने रिश्तेदार के साथ पहुंची, दोनों ने स्टाम्प पर विवाह का अनुबंध किया, इसके बाद वही पर मंदिर में शादी हुई, शादी होने के बाद दुल्हा अपने परिजन, रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों से बातचीत कर रहा था, इस बीच दुल्हन रेनू रुपयों से भरा बैग व जेवर लेकर भाग निकली, कुछ पल बाद दुल्हन नहीं दिखी तो पहले यही समझा कि शायद आसपास ही अपने किसी रिश्तेदार के साथ होगी, लेकिन काफी देर तक दुल्हन नहीं दिखी तो हड़कम्प मच गया, दुल्हन के अचानक लापता होने से अफरातफरी मच गई, इस बीच जिला न्यायालय में अधिवक्तागण एकत्र हो गए, जिन्होने दुल्हन के रिश्तेदार को पुलिस को हवाले कर दिया, जिला न्यायालय परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा, दूल्हा दशरथ पटेल व उनके परिजन भी हतप्रभ रहे कि आखिर क्या हो गया, वे कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे, वहीं पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के रिश्तेदार से पूछताछ शुरु कर दी है. घटना को लेकर जिला न्यायालय परिसर के बाहर काफी देर तक हंगामा होता रहा, वहीं पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगे, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पाजिटिव मामले 390 मिले, डिस्चार्ज हुए 968

जबलपुर में बजट को किसी ने औसत बताया, किसी ने बेहतर प्रबंधन का नमूना तो किसी ने बिगड़ती अर्थ व्यवस्था का पुलिंदा कहा

जबलपुर : पांच फरवरी को मेगा ब्लॉक से रीवा शटल रद्द, कई अन्य ट्रेन प्रभावित

Leave a Reply