फिलीपींस: रूसी दूतावास में लगी भीषण आग, 20 लाख डॉलर से ज्यादा का नुकसान, सभी कर्मचारी सुरक्षित

फिलीपींस: रूसी दूतावास में लगी भीषण आग, 20 लाख डॉलर से ज्यादा का नुकसान, सभी कर्मचारी सुरक्षित

प्रेषित समय :19:19:09 PM / Sat, Feb 5th, 2022

मनीला. फिलीपींस की राजधानी मनीला में स्थित रूस के दूतावास में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई. बहरहाल, राहत एवं बचावकर्मियों ने दूतावास परिसर से कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस संबंध में फिलीपींस के अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने शनिवार को कहा कि एक दर्जन से अधिक दमकल गाडिय़ों की मदद से आग पर घंटों बाद काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि आग दूतावास की दूसरी मंजिल से शुरू हुई और इस घटना में 20 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.

रूस और फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था. इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई है. फिलीपींस अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार, घंटे तक लगी आग का कारण पता करने के लिए जांचकर्ता लगातार कोशिशें कर रहे हैं. रूस का दूतावास देश के बड़े शहर मनीला के मकाती में है. जहां दमकलकर्मी घंटों बाद आग को काबू में करने में कामयाब रहे हैं.

इलाके में हमेशा रहती है कड़ी सुरक्षा

यहां दशमारिनास गांव में कई दूतावास और राजनयिक आवास हैं. जिसके चलते यहां हमेशा ही कड़ी सुरक्षा रहती है. आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ां आई थीं. इस मामले में रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. मंत्रालय ने भी यही जानकारी दी कि स्टाफ के सभी लोगों और उनके परिवार को आग की सूचना मिलते ही तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

मंत्रालय के संकट विभाग के टेलीग्राम चैनल पर कहा गया है, कोई पीडि़त नहीं है या कोई घायल नहीं हुआ है. कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को दूतावास से निकाल लिया गया था. मंत्रालय को पता चला है कि मनीला में रूसी दूतावास में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इससे पहले फिलीपींस की मीडिया रिपोर्ट्स में आग लगने की सूचना दी गई थी. इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि आग काफी भीषण थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा फिलीपींस, 37.49 करोड़ डॉलर की डील को मंजूरी

फिलीपींस में Typhoon Rai का कहर, तबाही में अब तक 208 की मौत, कई लापता

कच्छ में फिलीपींस और भारतीय जहाज बीच समुद्र में टकराए, तेल रिसने लगा; 43 लोगों को बचाया गया

फिलीपींस में बड़ा विमान हादसा : सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 लोग थे सवार

फिलीपींस: वैक्सीन न लगाने वालों को राष्ट्रपति की धमकी, कहा - टीका नहीं लगवाना तो भारत जाओ

Leave a Reply