फिलीपींस: वैक्सीन न लगाने वालों को राष्ट्रपति की धमकी, कहा - टीका नहीं लगवाना तो भारत जाओ

फिलीपींस: वैक्सीन न लगाने वालों को राष्ट्रपति की धमकी, कहा - टीका नहीं लगवाना तो भारत जाओ

प्रेषित समय :09:48:37 AM / Fri, Jun 25th, 2021

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एक के संबोधन के दौरान कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाना नहीं चाहते हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने वैक्सीन न लगवाने वालों से कहा कि "अगर आप चाहें तो भारत जाएं या अमेरिका जाएं।" फिलीपींस कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।

रोड्रिगो दुतेर्ते ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे गलत मत समझिए।  देश  संकट का सामना कर रहा है। यह राष्ट्रीय आपातकाल है। यदि आप टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं, तो मैं आपको गिरफ्तार करवा दूंगा। और मैं आपके नितंब में वैक्सीन लगा दूंगा। तुम कीट हो। हम पहले से ही जूझ रहे हैं और तुम लोह बोझ बढ़ा रहे हैं।"

राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "तो आप सभी फिलिपिनो सुन रहे हैं, मुझे मजबूर मत करो, मैं ऐसा कर सकता हूं. किसी को ऐसा करना पसंद नहीं है. अगर आप टीका नहीं लगवाएंगे तो फिलीपींस छोड़ दो। भारत जाओ या कहीं - अमेरिका में। लेकिन जब तक आप यहां हैं और आप एक इंसान हैं जो वायरस ले जा सकता है, तो खुद को टीका लगवाएं”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फ‍िलीपीन्‍स के राष्ट्रपति का बयान: कोरोना वैक्सीन लगवाओ, वरना लगेगा सूअर का टीका

ईरान के राष्ट्रपति रईसी का बाइडन से मिलने से इनकार, कहा- नहीं करेंगे समझौता

जो बाइडेन के कुत्ते ‘चैंप’ की मौत, राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा- उसकी याद आएगी

ईरान में कट्टरपंथी इब्राहीम रईसी की हुई जीत, बनेंगे अगले राष्ट्रपति

कट्टरपंथी विचारधारा वाले इब्राहिम रईसी बने ईरान के नए राष्ट्रपति, चुनाव में मिली बड़ी जीत

फ्रांस: हिजाब को लेकर बवाल, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने महिला उम्मीदवार से किया किनारा

Leave a Reply