CM शिवराज ने लता मंगेशकर के निधन पर लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख

CM शिवराज ने लता मंगेशकर के निधन पर लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख

प्रेषित समय :11:41:24 AM / Sun, Feb 6th, 2022

भोपाल. स्‍वर कोकिला के नाम से प्रख्‍यात लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले 29 दिनों से मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती थीं. वहां उनका कोरोना संक्रमण और निमोनिया का इलाज चल रहा था. उन्‍हें कई दिन वेंटीलेटर और आईसीयू में भी रखा गया था. महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था और वह लगातार डॉक्‍टरों की निगरानी में थीं. उनका इलाज कर रहे एक डॉक्‍टर ने शनिवार को यह जानकारी दी थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लताजी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में लिखा- स्वर साम्राज्ञी, परम श्रद्धेय लता मंगेशकर जी के निधन से अंतर्मन दुख, पीड़ा, शोक से व्यथित है. देश ही नहीं, समूचे विश्व ने एक ऐसी स्वर साधिका को खो दिया, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से जीवन में आनंद घोलने वाले असंख्य गीत दिए. लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर साधना का अप्रतिम अध्याय है

दिग्विजय सिंह ने लिखा- एक युग की समाप्ति हो गई. मध्यप्रदेश में जन्मी भारत रत्न लता मंगेशकरजी के निधन की दुःखद खबर है. उनकी आवाज अमर है. ना उनके जैसा हुआ है और ना होगा. हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उन्होंने भारतीय संगीत को अपनी सुरीली आवाज से विश्वभर में पहचान दी. उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनके परिजन और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्पा की आड़ में चल रहा था देह-व्यापार का अड्डा, इंदौर, भोपाल, उज्जैन से आती थी लड़कियां, पुलिस की दबिश में खुलासा

भोपाल में बीजेपी नेता की गौशाला के कुएं में मिलीं 20 गायों की लाशें, मैदान में बिखरे 80 शव और कंकाल

दो बच्चों की मां को शादी करने कहकर भोपाल ले गया, बंधक बनाकर किया बलात्कार

Leave a Reply