भोपाल में बीजेपी नेता की गौशाला के कुएं में मिलीं 20 गायों की लाशें, मैदान में बिखरे 80 शव और कंकाल

भोपाल में बीजेपी नेता की गौशाला के कुएं में मिलीं 20 गायों की लाशें, मैदान में बिखरे 80 शव और कंकाल

प्रेषित समय :18:53:32 PM / Sun, Jan 30th, 2022

भोपाल. भोपाल के बैरसिया में कथित भाजपा नेता निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में कई गायों की मौत हो गई. रविवार को गौशाला में बने कुएं में 20 गायों के शव मिले हैं.80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले हैं. 8 गायों की मौत शनिवार को ही हुई है. इसकी जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. लोगों कि मांग है कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. भाजपा नेता निर्मला देवी 20 साल से गौशाला का संचालन कर रही हैं. अभी गौशाला में 250 गाय हैं. कांग्रेस का आरोप है कि गौशाला का संचालन भाजपा नेता कई साल से कर रही हैं. निर्मला देवी खुद को भाजपा नेता बताती हैं.

गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में लिया

घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. विरोध कर रहे लोगों को अफसरों ने किसी तरह शांत कराया. लोगों का कहना है कि पखवाड़े भर में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. प्रशासन की टीम गायों के शव की गणना करने में जुटी है. कलेक्टर ने कहा कि गौशाला का संचालन फिलहाल प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्टर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण भी कराया जाएगा. कलेक्टर लवानिया के साथ जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा, जनपद सीईओ और स्थानीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण केदार सिंह मंडलोई ने बताया कि निर्मला पहले भाजपा में रही होंगी. पिछले 10 साल से न तो भाजपा की प्राथमिक और न ही सक्रिय सदस्य हैं.

कई वर्षों से गाय की हड्डी, चमड़े का व्यापार चल रहा था- दिग्विजय

बैरसिया में बीजेपी नेत्री द्वारा संचालित गौशाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बैरसिया भोपाल जिले में कई वर्षों से भाजपा नेता शांडिल्य द्वारा संचालित गौशाला में गाय की हड्डी व चमड़े का व्यापार चला हुआ था. आज लगभग 500 से अधिक गाय मृत पाई गईं. दिग्विजय ने मांग की है कि इस गौशाला के संचालक मंडल पर गौ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए. क्या शांडिल्य चमड़े और हड्डियों का व्यापार कर रहीं थीं? इसकी भी जांच होना चाहिए. इस गौशाला को पिछले वर्षों में जो अनुदान मिला है उसकी भी जांच होना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिलासपुर-भोपाल, जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 1-8 फरवरी तक रहेंगी रद्द

भोपाल में पूर्व सीएम दिविजय सिंह का धरना समाप्त, सीएम शिवराज ने 23 को मिलने बुलाया

यूपी में मूंछे रखने पर पुलिस कर्मी सम्मानित होते है, एमपी में सस्पेंड, भोपाल में आरक्षक ने कहा, राजपूत हूं, नौकरी भले ही न रहे, मूंछ नहीं कटेगी..!

एमपी के सागर में कोरोना से दूसरी मौत, भोपाल में आरक्षक भर्ती परीक्षा में महिला आब्जर्वर पाजिटिव

एमपी में बिगड़़ा मौसम का मिजाज: ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल में 9 घंटे डेढ़ इंच बारिश, 10 जनवरी के बाद लौटेगी तेज ठंड

Leave a Reply