कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की नौ सुत्रीय मांगें नहीं मानने पर यूनियन की महिला कर्मचारी दिनांक 09 फरवरी 2022 बुधवार से आंगनबाड़ी केन्द्रों का बहिष्कार कर जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगी. यह आन्दोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.
यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्मिकों को स्थाई करने, स्थाई नहीं करने तक न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से 21 हजार रूपये मानदेय देने तथा पेंशन के समय तीन लाख रूप्ये तक मुश्त राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर यूनियन की और से आन्दालन किया जा रहा है. इस संबंध में जनवरी माह के बाद देा फरवरी को भी विभागीय मंत्री, मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन सरकार की और से मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. शाहिदा खान ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर बुधवार 09.02.2022 से अनिश्चितकाल के लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का बहिष्कार कर जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा छठी खेलकूद इंडोर व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 फरवरी से
कोटा में रेल कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आयोजित, कई अनुदान हुए स्वीकृत
राजस्थान के कोटा में अंतिम संस्कार के बाद 9वें दिन जिंदा लौट आया बुजुर्ग, जानिए पूरी कहानी
Leave a Reply