कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आज गुरूवार को वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश की अध्यक्षता एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई, जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलेव एम्पलाईज यूनियन प्रतिनिधि कॉमरेड दानिश खान एवं कॉमरेड नरेश मालव ने भाग लिया.
यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि बैठक में मंडल के रेलकर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये कई कल्याणकारी निर्णय लिये गये. बैठक में यह तय किया गया कि मंडल के सभी रेल संस्थानों में ओपन जिम लगाया जायेगा.
साथ ही कई अनुदान भी स्वीकृत किये गये जिसमें कर्मचारी निर्वहन भत्ते के रूप में 8 कर्मचारियों को कुल 1 लाख 45 हजार रुपये, चश्मा प्रतिपूर्ति के रूप में 29 कर्मचारियों को कुल 29 हजार रुपये, पारिवारिक सहायता के रूप में 2 कर्मचारियों को 72 हजार रुपये, दंतावली अनुदान के रूप में 2 कर्मचारियों को 30 हजार रुपये तथा शैक्षणिक सहायता के रूप में 2 आश्रितों को कुल 15 हजार रुपये स्वीकृत किये गये.
इसी प्रकार विगत वर्ष कोरोना से पीडि़त रेलकर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सहायतार्थ दिये गये अनुदान में शेष रह गये 120 कर्मचारियों को भुगतान हेत कुल 4 लाख 16 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने हेतु मुख्यालय को अग्रेषित किया गया.
इसके अलावा वर्ष 2021-2022 के लिये संचालित सत्र हेतु केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों हेतु भी पात्र कर्मचारियों की सूची अनुमोदन हेतु मुख्यालय अग्रेषित की जा रही है. जिसमें कुल 99 दिव्यांग कर्मचारियों हेतु 49500 रुपये, कर्मचारियों के दिव्यांग आश्रितों हेतु कुल 59 आश्रितों को 2 लाख 95 हजार रुपये, ग्रेड पे 2400 तक के कर्मचारियों के पुत्र/पुत्रियों को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु 39 आश्रितों को कुल 7 लाख 2 हजार रुपये एवं इसी छात्रवृति हेतु ग्रेड पे 2400 से उपर के कुल 408 आश्रितों को कुल 73 लाख 44 हजार रुपये की छात्रवृति स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में बीजेपी विधायक के सामने जूतमपैजार, चुनाव हारी हुई महिला प्रत्याशी ने नेता को चप्पलों से पीटा
कोटा: आंगनबाड़ी महिलाओं के सम्मेलन में बड़ी घोषणा: जयपुर में होगी 90 दिन की भूख हड़ताल
सागर के गढ़ाकोटा में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने मां को जिंदा जलाया, मौत
Leave a Reply