जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं

जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं

प्रेषित समय :16:54:01 PM / Tue, Feb 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में नशे का कारोबार खुलेआम हो रहा है, पुलिस ने मेजर किराना स्टोर्स के पीछे रमेश चौधरी व राजेन्द्र श्रीवास को उस वक्त पकड़ा है, जब वे लोगों को प्रतिबंधित नशे की टेबलेट, इंजेक्शन बेच रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 121 नग लीजेसिक, 21 नग पेकाविल, फनेरेमाईन 10 नग , एविल 10 नग, 50 टेबलेट एवं बिक्री के नगद 4500 रुपए बरामद किए है. पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कम्प मच गया था.

                                    पुलिस अधिकारियों के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी निवासी राजेन्द्र श्रीवास व रमेश चौधरी लम्बे समय से क्षेत्र में घूम-घूम कर नशे की प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन क्षेत्र में खुलेआम बेच रहे है, पुलिस दोनों को पकडऩे के लिए लगातार कोशिश करती रही, बीती रात भी दोनों एक थैले में इंजेक्शन के 21 सेट बनाकर घूम रहे थे, एक सेट में पेकाविल 10 एमएल, लीजेसिक 2 एमएल रखा था, जिसे 200 रुपए में बेच रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही अवैध कारोबारियों में भगदड़ मच गई, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लेकर दोनों की गाडिय़ों से 100 नग लीजेसिक 2 एम एल, फैनेरमाइन मैलेट इंजेक्शन आईपी 10 एम एल , 10 नग एविल, नेटराकेयर 10  टेबलेट के 5 स्ट्रिप प्रत्येक में 10 गोली कुल 50 टैबलेट तथा बिक्री के 4 हजार 500 रुपए बरामद किए है. पुलिस ने दोनों अवैध कारोबारियों के खिलाफ धारा 328 भादवि, 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं 18(सी), औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही की है. आरोपियों को पकडऩे में एएसआई राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप, आरक्षक रवि व प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

Leave a Reply