लालू प्रसाद ने चुनाव लड़ने का किया एलान, कहा जीत कर लोकसभा पहुंचेंगे

लालू प्रसाद ने चुनाव लड़ने का किया एलान, कहा जीत कर लोकसभा पहुंचेंगे

प्रेषित समय :08:44:18 AM / Wed, Feb 9th, 2022

पटना. लालू प्रसाद यादव ने चुनाव लड़ने का एलान किया है उन्होंने कहा है कि वो चुनाव लड़कर जीत कर संसद पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का जवाब देंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा.  

लालू प्रसाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री की बातों से साफ दिखता है कि वह नर्वस हो गए हैं. इससे साफ लग रहा है कि इसबार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है.

आरजेडी अध्यक्ष बनने का खंडन

तो वहीं लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव के आरजेडी अध्यक्ष बनने का एकबार फिर खंडन किया है. लालू प्रसाद ने कहा कि मीडिया में ऐसी बातें आती रहती हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह मुद्दा नहीं है. हम पहले भी ये बात साफ कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने विशेष राज्य के मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर जेडीयू बीजेपी एक साथ है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के एक साथ होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा है. लालू प्रसाद ने कहा है दोनों पार्टी इस मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है. लालू प्रसाद ने एकबार फिर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है

10 फरवरी को होनी वाली आरजेडी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद पटना पहुंचे हैं. उनके पटना पहुंचने पर कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत. व्हील चेयर पर निकले लालू प्रसाद ने भी हाथ जोड़ कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर आरजेडी सुप्रीमो की स्वागत के लिए उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी व श्याम रजक, पूर्व विधायक भोला यादव, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व मनोज यादव पहुंचे थे. लालू प्रसाद के साथ उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी पटना पहुंची.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी-ब्याह से लेकर दुकानदारों तक को भी दी गई राहत

टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, बिहार के 28 जिलों के 99 थाने और ओपी हुए गायब

ब्रज में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मनाई गई होली, बसंत पंचमी पर मंदिर में उड़ाया गया गुलाल

ब्रज में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बनाई गई होली, बसंत पंचमी पर मंदिर में उड़ाया गया गुलाल

Leave a Reply