रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही 4 सीनियर खिलाड़ियों की कर दी छुट्‌टी

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही 4 सीनियर खिलाड़ियों की कर दी छुट्‌टी

प्रेषित समय :08:50:49 AM / Thu, Feb 10th, 2022

नई दिल्ली. रोहित शर्मा का टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनना तय है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. टीम को फरवरी-मार्च में घर में श्रीलंका से टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित 4 सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलना मुश्किल है. इन सबका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. सेलेक्टर्स ने कोच राहुल द्रविड़ व मैनेजमेंट से बात करने के बाद यह निर्णय लिया है.

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सेलेक्टर्स कुछ नए चेहरों को आजमाना चाहते हैं. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर सेलेक्टर्स की ओर से जानकारी दे दी गई है. कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के कुछ वरिष्ठ सदस्यों से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.’

रणजी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा भविष्य

सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले 2 साल से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें बोर्ड की ओर से रणजी ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने के लिए कहा गया है. दोनों खिलाड़ी अपनी स्टेट टीम से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में उतर रहे हैं. यहां उनके प्रदर्शन पर ही उनके भविष्य का फैसला होगा. वहीं इशांत शर्मा और साहा का अच्छा समय गुजर चुका है. ऐसे में उनकी जगह युवाओं को मौका मिलेगा.

अधिकारी ने कहा कि सेलेक्टर्स को लगता है कि इशांत और साहा दोनों का बेस्ट समय बीत चुका है. उनकी उम्र भी अधिक है. हालांकि वे टीम इंडिया की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब उनसे आगे बढ़ने का समय है. साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिशन को रणजी ट्रॉफी में नहीं उतरने के बारे में सूचित भी कर दिया है. इशांत ने टीम इंडिया की ओर से 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे मैच को बताया खास, दी शुभकामनाएं

ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में रीटा ओरा ने शेयर की हॉट तस्वीरें

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

कैमरून में अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, कम से कम छह लोगों की मौत

Leave a Reply