तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर CM नीतीश को घेरा, कहा- कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्ष संभव नहीं

तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर CM नीतीश को घेरा, कहा- कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्ष संभव नहीं

प्रेषित समय :11:10:44 AM / Fri, Feb 11th, 2022

पटना. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि समाजवादी का चोला पहनकर आप समाजवादी नहीं हो जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार विधानसभा में जातीय जनगणना के मामले में दो बार प्रस्ताव पारित हो गया है तो अब ऑल पार्टी मीटिंग की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब प्रस्ताव पारित हो रहा था तो उस समय बीजेपी के लोग भी सदन में मौजूद थे. इसके बावजूद सभी पार्टी के साथ बैठक करने की बात कही जा रही

वहीं जेडीयू के स्वेच्छिक सहयोग राशि संग्रहण अभियान पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू ने 15 दिनों में ही सौ करोड़ रुपया जमा कर लिए हैं. भला बिहार के तीसरे नंबर की पार्टी को जनता इतना पैसा क्यों देगी.

तेजस्वी ने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए बिहार के सभी अधिकारियों को पैसा देने के लिए कहा गया है. बिहार के बीडीओ से लेकर दूसरे सभी अधिकारियों पर पैसा बांध दिया गया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य के मामले में कहा कि जब केन्द और राज्य दोनों जगहों पर उनकी सरकार है फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि एक पार्टी कह रही है कि केन्द्र से पैसा नहीं मिल रहा है. दूसरी पार्टी कह रही है कि सरकार पैसा खर्च नहीं कर पा रही है. इस मामले में दोनों पार्टी बिहार की जनता को गुमराह कर रही है

कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्ष संभव नहीं

तो वहीं कांग्रेस के महागठबंधन से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को राज्यों में क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन आरजेडी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हमने 70 सीटें दी. राष्ट्रीय मुद्दों पर हम केंद्र में साथ हैं लेकिन कांग्रेस को भी बिहार में भी साथ देना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी

बिहार: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, एक बच्चे की मौत, कई जख्मी

बिहार में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी-ब्याह से लेकर दुकानदारों तक को भी दी गई राहत

टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, बिहार के 28 जिलों के 99 थाने और ओपी हुए गायब

ब्रज में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मनाई गई होली, बसंत पंचमी पर मंदिर में उड़ाया गया गुलाल

Leave a Reply