ओलिंपिक चैंपियन जस्टिन गैटलिन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, उसेन बोल्ट को हराकर लूटी थी वाहवाही

ओलिंपिक चैंपियन जस्टिन गैटलिन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, उसेन बोल्ट को हराकर लूटी थी वाहवाही

प्रेषित समय :10:49:30 AM / Sat, Feb 12th, 2022

नई दिल्ली. अमेरिका के दिग्गज एथलीट जस्टिन गैटलिन ने गुरुवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. गैटलिन को उसेन बोल्ट का उत्तराधिकारी माना जाता था और उन्होंने ओलिंपिक गोल्ड मेडल के अलावा कई वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब भी अपने नाम किए.

गैटलिन ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'प्यारे ट्रैक आपने मुझे गम के आंसू दिए और साथ ही खुशी के भी. आपने कुछ ऐसे पाठ पढाएं जो मैं कभी नहीं भूल सकता. यह प्यार कभी खत्म नहीं होगा. ऑन यूओर मार्क्स, गेट सेट, गोन!

लंबे समय से गैटलिन के रिटायमेंट लेने की चर्चा चल रही थी. उन्होंने पिछले साल ट्रोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि हैमस्ट्रिंग के कारण वह अमेरिका के ट्रायल्स में उतर नहीं पाए थे.' साल 2017 में उन्हंने लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उसेन बोल्ट को हराकर 100 मीटर का गोल्ड मेडल हासिल किया था. गैटलिन के नाम ओलिंपिक में पांच मेडल हैं जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 10 मेडल अपने नाम किए जिसमें चार गोल्ड और छह सिल्वर शामिल हैं. गैटलिन पर साल 2006 में डोपिंग के कारण दो साल का बैन भी लगा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया-पहले मैच में कौन होगा सलामी जोड़ीदार

सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे मैच को बताया खास, दी शुभकामनाएं

ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में रीटा ओरा ने शेयर की हॉट तस्वीरें

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

Leave a Reply