ऑन्टैरियो. कोरोना महामारी के दौर में कनाडा और अमेरिका इन दिनों एक नए संकट का सामना कर रहे हैं. वजह है ट्रकों की हड़ताल. सैंकड़ों ट्रकों ने ऑन्टैरियो के विंडसर में एंबैसडर ब्रिज को ठप किया हुआ है. यहां से न कोई सामान अमेरिका जा पा रहा है, न आ रहा है. जरूरी चीजों की किल्लत हो गई है. कनाडाई पीएम की अपील भी बेअसर हो रही है. ऑन्टैरियो से लेकर राजधानी ओटावा तक प्रदर्शन हो रहे हैं. 50 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी ओटावा में डटे हुए हैं. वे पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर अड़े हैं. हालत ये है कि ऑन्टैरियो में इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी है. कोर्ट को दखल देना पड़ा है.
एक-तिहाई कारोबार ठप
ट्रकों की इस हड़ताल की वजह है कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडे का एक आदेश. पिछले महीने जारी इस आदेश में कहा गया है कि अमेरिका से आने वाले उन्हीं ट्रक चालकों को कनाडा में एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा रखी होगी, वरना उन्हें क्वारंटीन होना पड़ेगा. ट्रक चालकों के संगठन इस आदेश का विरोध कर रहे हैं. धीरे-धीरे शुरू हुए इस विरोध ने विशाल रूप ले लिया है. चालकों ने एंबैसडर ब्रिज पर 400 से ज्यादा ट्रक खड़े कर रखे हैं. इसकी वजह से सामान की आवाजाही पूरी तरह ठप है. जरूरी चीजों की किल्लत होने लगी है. रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है. कनाडा और अमेरिका के बीच कुल व्यापार का करीब एक-तिहाई इसी ब्रिज के जरिए होता है. बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि इस पुल से हर रोज 323 मिलियन डॉलर (2440 करोड़ रुपये) का सामान आता-जाता है. 10 हजार से ज्यादा कमर्शल गाड़ियों की आवाजाही होती है. लेकिन पिछले दो हफ्ते से सब ठप है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका से लंदन जा रही फ्लाइट में रेप, एयरपोर्ट पर उतरते पुलिस ने आरोपी को दबोचा
अमेरिका ने मसूद खान की पाकिस्तानी राजदूत के तौर पर नियुक्ति को दी मंजूरी
Leave a Reply