मुंबई. मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया है. व्यापारी ने उनके द्वारा 21 लाख रुपये का ऋण नहीं चुकाने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है. वहीं हालहीं में मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लगभग 15 साल पुराने अश्लीलता मामले में आरोप मुक्त कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि शिल्पा हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के कृत्य की पीड़ित प्रतीत होती हैं. गेरे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिल्पा के गालों पर चुंबन लिया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज हुआ था.
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण की अदालत ने शिल्पा को 18 जनवरी को इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया. इस संबंध में विस्तृत आदेश सोमवार को उपलब्ध हुआ. शिल्पा और रिचर्ड ने 2007 में राजस्थान में एड्स के खिलाफ चलाए जा रहे एक जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान रिचर्ड ने मंच पर शिल्पा के गालों पर चुंबन ले लिया था, जिसे लेकर देशभर में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे.
शिल्पा और रिचर्ड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2017 में यह मामला राजस्थान की अदालत से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था. मुंबई की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी शिल्पा शेट्टी मामले में आरोपी नंबर एक (रिचर्ड गेरे) के कथित कृत्य की शिकार थीं. शिकायत में लगाए गए किसी भी आरोप का एक भी बिंदु संतुष्ट नहीं करता है.
शिल्पा पर आरोप था कि जब रिचर्ड ने उनके गालों पर चुंबन लिया, तब उन्होंने इसका विरोध नहीं किया. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायत में संलग्न कोई भी मीडिया रिपोर्ट साझा मंशा होने की बात प्रदर्शित नहीं करती. इससे वह किसी भी तरह से किसी अपराध की साजिशकर्ता या दोषी नहीं बनती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई में कोरोना फुल कंट्रोल में आया, फरवरी के आखिर तक 100 फीसदी अनलॉक
मुंबई-नासिक हाईवे पर वॉक पर गई महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर हुई पर मौत
मुंबई में 70 लाख की लूट के बाद देवदर्शन पर निकले बदमाश, एसटीएफ ने उज्जैन में किया गिरफ्तार
Leave a Reply