नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के कारण उनके हेलीकॉप्टर को होशियारपुर जाने की अनुमति नहीं दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि में सुबह 11 बजे ऊना में था लेकिन अचानक पीएम मोदी की रैली के कारण होशियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से मना कर दिया गया क्योंकि इस क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था. पंजाब सीएम ने कहा कि हेलीकॉप्टर के उड़ान ने भरने की वजह से मैं राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएम चन्नी के हवाले से दी.
हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने पर मुख्यमंत्री चन्नी ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लैंडिंग की इजाजत दी जा सकती है तो फिर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती. सीएम चरणजीत चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर राहुल गांधी की रैली में शामिल होने जाना था लेकिन पीएम मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से उनके हेलिकॉप्टर के रूट को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था जिसके चलते उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली.
सीएम चन्नी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे केंद्र सरकार का राजनीति से प्रेरित कदम बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए नहीं जाने देना ठीक नहीं है. इस मामले में सुनील जाखड़ ने होशियारपुर की रैली में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम का इस रैली में आना तय था लेकिन यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात है कि उन्हें उड़ान भरने के लिए इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- किसे मिले 15 लाख रुपये और नौकरी?
तेलंगाना : सीएम केसीआर ने भी अब सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल, कहा- राहुल गांधी का सबूत मांगना सही
अपने ट्वीट में ये लिखकर घिरे राहुल गांधी, असम में बीजेपी दर्ज कराएगी राजद्रोह के 1000 मामले
सीएम हिमंत ने राजीव-राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस बोली- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा
संसद में निर्मला के बयान से गरमाया माहौल, वित्त मंत्री ने राहुल गांधी को बताया कांग्रेस का राहु काल
Leave a Reply