टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को मिली एयर इंडिया की कमान

टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को मिली एयर इंडिया की कमान

प्रेषित समय :16:35:27 PM / Mon, Feb 14th, 2022

नई दिल्ली. एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. टाटा ग्रुप ने सबसे पहले इसके कामकाज के तरीके को बदलने पर फोकस किया है. इस सिलसिले में टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन  की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है.

51 साल के इलकर आयशी टर्की के बिजनेसमैन हैं. उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उन्हें एयर इंडिया की कमान मिली है. इलकर आयशी ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की. 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की. 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया.

आयशी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे. अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है. एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा ग्रुप के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन बनाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को लिखी लेटर, माननीयों को उनकी पसंद की सीट, चेक इन में प्राथमिकता और लॉउंज एक्सेस मिले

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन कंपनी आकासा को मिली एनओसी, अगले साल हो सकती है लॉन्चिंग

कोरोना टीका न लेने वाले कर्मियों की हो सकती है छुट्टी, दो एयरलाइन्स कंपनियों ने जारी की चेतावनी

झुनझुनवाला शुरू करेंगे नई एयरलाइन कंपनी, 4 साल में 3.5 करोड़ डॉलर निवेश के साथ 70 एयरक्राफ्ट की योजना

Leave a Reply