नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने नए उप कप्तान का ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ यह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. दरअसल सीमित ओवर के नए नियुक्त उप कप्तान केएल राहुल कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले राहुल बहन की शादी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दूसरे वनडे मैच में वह टीम से जुड़े थे.
हालांकि बाद में इसका खुलासा किया कि केएल राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और चोट की वजह से वह तीसरे और आखिरी वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. पहला मैच 16 फरवरी, दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया-पहले मैच में कौन होगा सलामी जोड़ीदार
सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे मैच को बताया खास, दी शुभकामनाएं
ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में रीटा ओरा ने शेयर की हॉट तस्वीरें
फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल
फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल
Leave a Reply