नई दिल्ली: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

नई दिल्ली: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

प्रेषित समय :10:39:28 AM / Wed, Feb 16th, 2022

केंद्रीय विद्यालय संविदा शिक्षक भर्ती की इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों द्वारा विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किये जा रहे हैं. इस क्रम में केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम सेक्टर 2 नई दिल्ली द्वारा शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित करने की घोषणा की गयी है. विद्यालय द्वारा जारी संविदा भर्ती विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम सेक्टर 2 नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट, http://rkpuramsec2.kvs.ac.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना व आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल व स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ पदों के अनुसार निर्धारित तारीख को विद्यालय में सुबह 8 बजे उपस्थित होना होगा.

केवी आरके पुरम सेक्टर 2 नई दिल्ली में इन पदों के लिए होनी है संविदा भर्ती

पीजीटी – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, इंतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, वाणिज्य, भौतिक, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, संस्कृत.

टीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत.

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी).

खेल शिक्षक (स्पोर्ट्स कोच)

एजुकेशनल काउंसलर

शिल्प शिक्षक (आर्ट एंड क्राफ्ट)

संगीत शिक्षक (सिर्फ नृत्य एवं वादन)

डॉक्टर

नर्स

योग शिक्षक

विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड सरकार के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

10वीं, ग्रेजुएट के लिए NVS में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

आंगनबाड़ी में इन विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन

DSSSB में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में टीचर के पदों पर निकली है भर्ती

Leave a Reply