पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिला स्थित कुंडलपुर महोत्सव से लौट रहे जबलपुर के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई, वहीं तीसरे साथी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ाफाटक निवासी विपिन पिता चंद्रकुमार जैन व राजेन्द्र जैन मोटर साइकल से कुण्डलपुर में आयोजित महोत्सव में शामिल होने के लिए गए थे, कार्यक्रम में शामिल होकर दोनों अपनी तीसरे साथी शुभम गुप्ता को बिठाकर जबलपुर के लिए रवाना हुए, जब वे कुंडलपुर से दमोह की ओर बढ़ रहे थे, देव डोंगरा के समीप आगे जा रही जीप को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर जीप की चपेट में आ गए. हादसे में विपिन व राजेन्द्र की चके के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शुभम उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई.
दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर शुभम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर से परिवार के सदस्य व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, जिन्होने राजेन्द्र व विपिन को देखा तो फूट-फूटकर रोए. पीएम के बाद शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की खबर के बाद गढ़ाफाटक व फुहारा क्षेत्र में भी मातम छाया रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
Leave a Reply