बुर्का पहनकर महाकाल के दर्शन करने पहुंची महिला, मचा बवाल, पूछने पर कहा जिन्न ने कहा था बुर्का पहनकर दर्शन करना

बुर्का पहनकर महाकाल के दर्शन करने पहुंची महिला, मचा बवाल, पूछने पर कहा जिन्न ने कहा था बुर्का पहनकर दर्शन करना

प्रेषित समय :20:32:01 PM / Thu, Feb 17th, 2022

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आज सुबह बवाल मच गया, जब एक महिला बुर्का पहनकर अपनी मां व रिश्तेदारों के साथ महाकाल मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंच गई. महिला को बुर्का पहनकर देख लोगों ने आपत्ति जताई, जिसपर पुलिस महिला को थाना लेकर आ गई, यहां पर महिला ने अधिकारियों से कहा कि उसे जिन्न ने आदेश दिया था कि बुर्का पहनकर भगवान के दर्शन करना.

                                 इस संबंध में बताया गया है कि भीलवाड़ा निवासी किशनचंद पिता डालचंद ने बताया कि वह लक्ष्मी व उसकी मां आज सुबह बस से उज्जैन पहुंचे, लक्ष्मी की मानसिक स्थित ठीक नहीं है उसने ऊपरी हवा का चक्कर है लक्ष्मी को जिन्न ने आदेश दिया था कि बुर्का पहनकर महाकाल भगवान के दर्शन करों को हवा का चक्कर दूर हो जाएगा, इस कारण वे लक्ष्मी को लेकर उज्जैन आए है, गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों को बड़ा गणेश के सामने घाटी से गेट क्रमांक एक से प्रवेश दिया जा रहा है गेट के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि जब महिला बुर्का पहनकर प्रवेश कर रही थी तभी उसे रोका और निरीक्षक को खबर दी, गेट पर खड़े निरीक्षक ने आगे आने की अनुमति दी और रोक दिया, तभी सुपरवाइजर ने कहा कि साहब से बात हो गई है महिला को अंदर जाने दो, बुर्का पहने लक्ष्मी से महिला सिक्यूरिटी ने भी कहा कि चैंजिंग रुम में जाकर साड़ी पहन ले बुर्के में मंदिर नहीं जा सकती है, इस बीच सुपरवाइजर व निरीक्षक के बीच बातचीत होने पर भगवान के दर्शन के बाद उसे बुर्का उतारने के लिए कहा गया, इस बीच ही कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए बवाल कर दिया, जिसपर थाना की पुलिस पहुंच गई और महिला व उसके रिश्तेदारों को थाना लेकर आ गए, यहां पर परिजनों ने कहा कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, महिला ने भी पुलिस को पूछताछ में कहा कि उसने जिन्न ने आदेश दिया था कि इस कारण वह बुर्का पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंची, पुलिस ने सभी के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि वे भीलवाड़ा के रहने वाले है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इंदौर में बीबीए के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, को बताया मौत का जिम्मेदार..!

एमपी के जबलपुर में कोरोना के 45 संक्रमित मिले, 1 की मौत

एमपी के जबलपुर में 3 शातिर नकबजनों से 14 चोरियों का खुलासा, 13 लाखं रुपए के जेवर बरामद

Leave a Reply