आईपीएल में शामिल खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मेहनत नहीं करते : सुनील गावस्कर

आईपीएल में शामिल खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मेहनत नहीं करते : सुनील गावस्कर

प्रेषित समय :11:02:14 AM / Fri, Feb 18th, 2022

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और मशहूर कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने दावा करते हुए कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मेहनत नहीं करते, ताकि वे चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर न हो जाएं. हाल ही में बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल की नीलामी हुई, जहां 10 फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की. खिलाड़ी अगर आईपीएल नीलामी या लीग के शुरू होने से पहले चोटिल हो जाता है तो नीलामी के दौरान उसे ज्यादा पैसे नहीं मिलते है. हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक अपवाद साबित है, जिसे चोटिल होने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा.

गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, 'आईपीएल नीलामी सभी खिलाड़ियों के लिए जिंदगी बदलने वाली होती है क्योंकि ये उनके और उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य के रास्ते खोलती है. ऐसे में इसकी भी आशंका बनी रहती है कि कई खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए खेलते उतनी ज्यादा मेहनत न करें, खास तौर पर जब आईपीएल आस-पास ही हो.'

आईपीएल नीलामी 2022 में 10 फ्रेंचाइजियों ने 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 500 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं. ईशान किशन नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिसे मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई चोट नहीं है जो उन्हें आईपीएल के लिए फिट होने से रोकेगी और वे उस सुरक्षा चूक जाएंगे जो कि आईपीएल उन्हें गारंटी देता है. इसलिए वे ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं, ताकि उन्हें आईपीएल से हटना न पड़े.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया-पहले मैच में कौन होगा सलामी जोड़ीदार

सचिन तेंदुलकर ने 1000वें वनडे मैच को बताया खास, दी शुभकामनाएं

ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में रीटा ओरा ने शेयर की हॉट तस्वीरें

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

Leave a Reply