पलपल संवाददाता, जबलपुर. अजमेर दरगाह में भीड़ के बीच घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को जबलपुर में हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शातिर बदमाश हनुमानताल क्षेत्र के ही रहने वाले है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन बरामद कर चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर पिता स्वर्गीय मुकिम खान उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम दरगाह हनुमानताल व सोहित पिता कल्लू अंसारी 18 वर्ष निवासी मक्का नगर गली नम्बर 05 हनुमानताल पिछले दिनों अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां पर भीड़ में घुसकर श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी कर रहे थे, इस तरह दोनों शातिर चोरों ने एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी किए और जबलपुर आ गए, दोनों युवक चोरी किए गए मोबाइल फोन चोरी करने की फिराक में हनुमानताल क्षेत्र में घूम रहे थे, इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने दोनों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बनाकर पूछताछ की तो दोनों ने अजमेर दरगाह में भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब 12 मोबाइल फोन बरामद किए है, जिनकी कीमत एक लाख दस हजार रुपए के लगभग है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह में पीएम मोदी की ओर से पेश की चादर
राजस्थान: अजमेर में 2 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 12 लोग दबे, कई के फंसे होने की आशंका
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अब जर्मन तकनीकी से बने आधुनिक नये कोच के रैक से चलेगी
राजस्थान के अजमेर में बारात में फूटे फटाके दो बिदकी घोड़ी दूल्हे को लेकर भाग गई
पमरे के इन स्टेशनों से होकर दुर्ग-अजमेर और जम्मू के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
Leave a Reply