अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ा हादसा हुआ. अजमेर रोड पर 2 मंजिल निर्माणाधीन इमारत गिरने से दर्जनभर लोग दब गए. बचाव व राहत कार्य शुरू कर 4 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया है. ये चारों गंभीर रूप से घायल हैं. अभी कई और के फंसे होने की आशंका है.
जांच में सामने आया कि मौके पर कॉमर्शियल बिल्डिंग बन रही थी. यहां शुक्रवार को तीसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इस दौरान हादसा हो गया. घटनास्थल पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद है.
ये चार लोग हुए घायल
मुन्ना खान, निवासी खाईगढ़ पुरानी केकड़ी. कैलाश निवासी पारा, संजू, निवासी पारा और सोनिया हादसे में घायल हो गई. मौके पर एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान, घनश्याम शर्मा, डीएसपी खींव सिंह, नगर पालिका चेयरमैन कमलेश कुमार साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी सहित सिविल डिफेंस और पुलिस का जाप्ता मोके पर मौजूद है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में भी मिली छूट
दूसरे राज्य की महिला को शादी बाद सरकारी नौकरी में नहीं मिलेगा आरक्षण: राजस्थान हाई कोर्ट
राजस्थान: एचएमएस से सम्बद्ध आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी मांग नहीं मानने से आंदोलित, जयपुर में धरना दिया
राजस्थान में 10 हजार से अधिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती का नोटिस जारी
Leave a Reply